टेंगरिहा बाबू गांव में पारिवारिक कलह के चलते कीटनाशक दवा पीने से महिला की मौत, पिता की तहरीर पर तीन के ऊपर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज

कुदरहा, बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के टेगरिहा बाबू गांव में शुक्रवार की सुबह घरेलू विवाद को लेकर 28 वर्षीय नीलम पत्नी राम आसरे ने घर रखी कीटनाशक दवा पीने से अचानक तबियत बिगड़ने लगे। बच्चों ने शोर मचाया तो पास पड़ोस के लोग इक्ठ्ठा हो गये। खेत में गेहूँ की कटाई करने गये परिजन आनन फानन में घर पहुंचे और निजी साधनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरहा ले गये । जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया।
मृतिका अपने पीछे दो लड़की 5 वर्ष लक्ष्मी व 2 वर्षीय रोली को छोड़ गई है। जहां बच्चों का रो रो कर बुरा हाल था। ग्रामीणों की सूचना पर थानाध्यक्ष कलवारी संतोष कुमार सिंह पहुंचे और उच्च अधिकारियों को अवगत कराये। क्षेत्राधिकारी कलवारी अनिल कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और परिजन व मायके के लोगों से पूछताछ के बाद शव को कब्जे में ले कर पीएम के लिये भेज दिया और मायके वालों को थाने पर बुलाया। अम्बेडकर नगर जनपद के अकबरपुर थाना क्षेत्र के दरवरपुर निवासी राजपत के तहीर पर पुलिस ने सांस, ननद व पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा पंजीकृत किया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष कलवारी संतोष कुमार सिंह ने बताया की मृतिका के पिता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
About The Author
कुदरहा, बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के टेगरिहा बाबू गांव में शुक्रवार की सुबह घरेलू विवाद…