टीम एआरपी बस्ती सदर द्वारा छात्रों को किया गया पुरस्कृत
बस्ती।। विकास क्षेत्र बस्ती सदर के प्राथमिक विद्यालय बहलोलवा व प्राथमिक विद्यालय सोनूपार में अध्यनरत विगत दिनों में आयोजित प्रतियोगिताओं में सफल छात्रों को टीम एआरपी बस्ती सदर द्वारा स्टेशनरी किट उत्साहवर्धन के लिए पुरस्कार स्वरूप दी गई। खंड शिक्षा अधिकारी मुसाफिर पटेल ने बस्ती सदर के समस्त एआरपी को इस सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी और छात्रों को शुभकामनाएं और कहा कि प्रोत्साहन से बड़े-बड़े काम किए जा सकते हैं।
इससे छात्रों में अभिरुचि जागृत होगी टीम एआरपी बस्ती सदर में अनिल कुमार पाण्डेय, राम शंकर पाण्डेय, अविनाश शुक्ला,आशुतोष पाण्डेय, उमाशंकर तथा स्टेट रिसोर्स ग्रुप से एसआरजी आशीष कुमार श्रीवास्तव और प्राथमिक विद्यालय बहलोलवा के अध्यापकगण में इंदु राव प्रधानाध्यापिका,
सहायक अध्यापिका वंदना यादव,पंकज कुमार,अशोक राव तथा प्राथमिक विद्यालय सोनूपार की प्रधानाध्यापिका सरिता सिंह सहायक अध्यापिका,अनुराधा त्रिपाठी, कुशलावती,अर्चना दूबे, अंजू पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे। पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्रों में सारिका साहिल,साक्षी गौतम,पीयूष दूबे,सरफराज, मोहम्मद अमान,अनन्या,अंतिमा सहित अन्य छात्र मौजूद रहे।
About The Author
बस्ती।। विकास क्षेत्र बस्ती सदर के प्राथमिक विद्यालय बहलोलवा व प्राथमिक विद्यालय सोनूपार में…