टकटकवा के ग्रामीण नदी की कटान के बचाव कार्य में लापरवाही का आरोप लगाकर धरने पर बैठे

–नायव तहसीलदार के आश्वासन पर धरना खत्म
दुबौलिया बस्ती। दुबौलिया के टकटकवा के ग्रामीण सरयू नदी के धारा से हो रही कटान रोकने में बाढ़ खण्ड के लापरवाही को लेकर आन्दोलन पर बैठ गए। धरने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार निखिलेश कुमार को ग्रामीणो ने कटान रोकने के प्रयास व पर्याप्त मात्रा में सामान उपलब्ध कराने की मांग रखी। तहसीलदार के आश्वासन पर ग्रामीणों ने धरना खत्म किया।
बताते चले शनिवार की देर रात टकटकवा रिंग बांध पर भीषण कटान होते देख ग्रामीण दहशत मे आ गएI बाढ खंड पर लापरवाही का आरोप लगाने लगे जिसके बाद बिभाग के मौजूद कर्मचारी भाग गए।ग्रामीण गृहस्थी का सामान निकाल कर सुरक्षित स्थान पर ले जाने लगे।हालांकि कटान थोडी देर बाद शांत हो गई।
रविवार की देर सुबह करीब दस बजे तक रिंगबांध मरम्मत स्थल पर बाढखंड के जिम्मेदारो के न पहुंचने पर नाराज ग्रामीणों ने रिंगबांध पर ही धरना शुरू कर दिया।मौके पर मोहम्मद श्वालेह, राम जगत, चैतू, राम फेर, राम जियावन, बुधू यादव, पुजारी, प्रहलाद, आज्ञाराम, सियाराम, तिलक राम, काशीराम, निर्मला, मन्नी देवी, शारदा सहित ग्रामीणों ने हो रहे मरम्मत कार्य को नाकाफी बताकर बंद करवा दिया। करीब दो घंटे बाद नायब तहसीलदार निखिलेश कुमार पहुंच कर ग्रामीणों को संतुष्ट कराते हुए कहा कि मरम्मत कार्य मे कोई लापरवाही न करने का निर्देश बाढखंड के अधिकारियों को दिया। इसके बाद मरम्मत कार्य शुरु हुआ।
About The Author
–नायव तहसीलदार के आश्वासन पर धरना खत्म दुबौलिया बस्ती। दुबौलिया के टकटकवा के ग्रामीण…