जिले में बाहर से आये कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता: डीएम आशुतोष निरंजन

बस्ती। कोरोना वायरस के कारण बाहर से आये हुए कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके तहत 50 प्रवासी कामगारों को मशरूम उत्पादन की ट्रेनिंग उद्यान विभाग द्वारा दी जा रही है। उक्त विचार जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने औद्यानिक प्रशिक्षण केन्द्र में आयोजित मशरूम उत्पादन की ट्रेनिंग के प्रशिक्षण सत्र को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किया।
उन्होने कहा कि प्रवासी कामगारो के सामने कोरोना वायरस के कारण रोजगार करने की बड़ी चुनौती है। प्रशासन द्वारा बाहर से आये हुए कामगारो को उनकी क्षमता के अनुसार काम उपलब्ध कराने के लिए समुचित व्यवस्था की जा रही है। उन्होने कामगारों का अवाह्रन किया कि इसको चुनौती के साथ-साथ अवसर के रूप में ले।
उन्होने कहा कि जिले स्तर पर सभी विभागों द्वारा रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध कराने की वृहद कार्ययोजना तैयार की गयी है। प्रशिक्षण के साथ-साथ कामगारों को आवश्यकतानुसार बैंक से समन्वय स्थापित कराकर पूॅजी के लिए लोन भी दिलाया जायेंगा। सभी कामगारो से अपील है कि इस अवसर का लाभ उठाये तथा बस्ती जिले को आत्मनिर्भर बनाते हुए विकास के पथ पर आगे ले जाय।
मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार बैच बनाकर कामगारों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इन से अपील है कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद वे अपने साथ और लोगों को भी जोड़े तथा इसका मार्केट तैयार करे। उन्होने कहा कि मशरूम बहुत ही पौष्टिक आहार होता है और इस जिले में इसकी डिमांड भी ज्यादा है।
प्रशिक्षण के दौरान संयुक्त निदेशक उद्यान डाॅ0 अतुल कुमार सिंह, जिला उद्यान अधिकारी आरके यादव, उपायुक्त एनआरएलएम रामदुलार, जिला समन्वयक सरिता वर्मा तथा कपिल कुमार तथा प्रशिक्षकगण एवं प्रशिक्षार्थी कामगार उपस्थित रहे।
About The Author
बस्ती। कोरोना वायरस के कारण बाहर से आये हुए कामगारों को रोजगार उपलब्ध कराना शासन…