जिला स्तरीय कार्यालयों का निरीक्षण कर जिलाधिकारी प्रस्तुत करें रिपोर्ट: कमिश्नर
बस्ती। मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर ने सभी मण्डलीय अधिकारियो को निर्देश दिया है कि तीनों जिलों में अपने जिला स्तरीय कार्यालयों का निरीक्षण कर व्यवस्थित कर शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करें। मण्डलीय समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर ने उद्यान विभाग के कार्यालय की दुर्व्यवस्था की जानकारी दी, बताया कि आनलाइन आवेदन पत्रों का कोई रजिस्टर या फाइल मेनटेन नही पाया गया। सभी कर्मचारी भी उपस्थित नही थे।
मण्डलायुक्त ने कहा कि कोविड-19 के बाद सभी प्रकार की गतिविधिया चालू हो गई है। शासन द्वारा विकास कार्यों की प्राथमिकता का पुर्ननिर्धारण किया गया है तथा योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए धन निर्गत किया जा रहा है। कोविड-19 में तैनात किए गये अधिकारी-कर्मचारी अब विभागों को वापस हो रहे हैं। सभी मण्डलीय अधिकारी सुनिश्चित करें कि अधिकारी-कर्मचारी समय से कार्यालय आये, रजिस्टर एवं फाइलों का सही ढंग से रख-रखाव किया जाए। विकास कार्यक्रमों में तेजी लायी जाए। स्टाफ की कमी या किसी अन्य समस्या के होने पर विभाग से पत्राचार किया जाए।
उन्होंने कहा कि शासन द्वारा जनसमस्याओं एवं शिकायतों के निस्तारण पर विशेष बल दिया जाता है। आईजीआरएस, सीएम हेल्प लाइन एवं तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतो का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाए। निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम में थर्ड पार्टी सत्यापन रिपोर्ट प्राप्त कर प्रस्तुत किया जाए।
समीक्षा में उन्होंने पाया कि पेंशन योजनाओं-वृद्धावस्था, विधवा एवं दिव्यांगजन लाभार्थियों को दो किश्त का पैसा उनके खाते में भेजा गया है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में मण्डल को 195 विवाह कराने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। प्रत्येक जिले में 65-65 लाभार्थी का चयन किया जाएगा।
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बताया कि जिले में 25 नवम्बर को जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया कि 28 नवम्बर को सामूहिक विवाह का आयोजन किया जायेंगा। उप निदेशक मत्स्य डाॅ जीसी यादव ने बताया कि मण्डल में मत्स्य पालन के लिए तालाब के पट्टे का आवंटन का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। उन्होने बताया कि 216.88 हेक्टेयर के 214 तालाब के पट्टों का आवंटन कर 160.65 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया गया।
बैठक का संचालन अपर आयुक्त बृजकिशोर ने किया। इसमें जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, दिव्या मित्तल, दीपक मीणा, सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका, पुलकित गर्ग, अतुल मिश्र, आलोक रंजन सिंह, अनिल तिवारी, विशेश्वर प्रसाद, अवनीश साहू, डाॅ जीके शाही, आरएन नायक, अमरजीत सिंह, डीएन लाल एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे
About The Author
बस्ती। मण्डलायुक्त अनिल कुमार सागर ने सभी मण्डलीय अधिकारियो को निर्देश दिया है कि…