जिलाधिकारी ने पंचायतों के सामाजिक एवं आर्थिक विकास की कार्य योजना बनाने के लिए दिए निर्देश
बस्ती।। ग्राम पंचायत विकास योजना को ‘‘जन योजना अभियान‘‘ बनाते हुए तथा पंचायतों के सामाजिक एंव आर्थिक विकास की कार्य योजना बनाने के लिए जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सभी बीडीओ तथा सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देशित किया है। इन अधिकारियों को भेजे गये पत्र में उन्होंने कहा है कि 02 अक्टूॅबर से 31 जनवरी 2021 के बीच होने वाली ग्रामसभा की बैठक में सभी ग्राम पंचायत स्तरीय कर्मचारी उपस्थित रहेंगे,ताकि ग्राम पंचायतों की आवश्यकता एवं समस्या का उचित आकलन किया जा सके।
उन्होंने कहा है कि प्रत्येक ग्राम पंचायत की सरचनात्मक, आर्थिक एवं मानव विकास के सूचकांक के आधार पर रैंकिंग की जायेंगी। इसके लिए ‘‘मिशन अन्त्योदय‘‘ में अपनायी गयी प्रक्रिया का अनुपालन किया जायेगा। इस प्रकार से आवश्यक सुझाओ/आवश्यकता को वार्षिक कार्ययोजना का भाग बनाते हुए ग्रामसभा में अनुमोदन के पश्चात् ई-ग्रामस्वराज पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि मिशन अन्त्योदय के प्रक्रिया के अनुसार ग्राम पंचायतों का डाटा 30 सितम्बर तक अपलोड किया जायेगा। इसके पूर्व ग्राम पंचायत विकास योजना वर्ष 21-22 हेतु प्रचार-प्रसार एवं जनजागरूकता अभियान तथा नोडल अधिकारियों की तैनाती एवं उनका वेब पोर्टल पर पंजीकरण कराया जायेगा।
उन्होंने बताया कि 02 अक्टॅॅूबर से ग्रामसभा की पहली बैठक में सर्वेक्षण रिपोर्ट,वित्तीय एवं अन्य उपलब्ध संसाधनों का विवरण दिया जायेगा। ग्रामसभा की दूसरी बैठक में आवश्यकताओं एवं समस्याओं का ड्राफ् का अनुमोदन कराया जायेगा। 31 जनवरी 2021 तक सभी ग्रामसभाए अन्तिम रूप से अनुमोदित कार्ययोजना को ई-ग्रामस्वराज पोर्टल पर अपलोड करेंगे।
उन्होने निर्देश दिया है कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए बैठको में प्रोटोकाल का पूरी तरह पालन किया जायेगा। सभी सदस्य बैठक में मास्क का प्रयोग करें तथा दो गज की दूरी बनाकर बैठेंगे। बच्चों एवं महिलाओं की आवश्यकताओ/समस्याओं पर विचार-विमर्श करने के लिए अलग से छोटे समूह की बैठक आयोजित की जा सकती है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि प्रत्येक विभाग एक अधिकारी को इस कार्यक्रम के पर्यवेक्षण के लिए नोडल अधिकारी नामित करेंगे। इन गतिविधियों के ससमय क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति समीक्षा करेगी। ब्लाक स्तर पर बीडीओ की अध्यक्षता में गठित समिति इस सम्पूर्ण कार्य की समीक्षा करेगी।
About The Author
बस्ती।। ग्राम पंचायत विकास योजना को ‘‘जन योजना अभियान‘‘ बनाते हुए तथा पंचायतों के…