जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस मे सैंपल को लेकर दिए ये निर्देश

बस्ती। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने निर्देश दिया है कि कोरोना वायरस का जो सैंपल सीएचसी/ पीएचसी पर लिया जा रहा है, उसका विवरण पोर्टल पर वहीं पर फीड किया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्तमान व्यवस्था में सीएचसी/ सीएचसी पर लिया जा रहा, सैंपल और उसका विवरण प्रोफार्मा जिला मुख्यालय पर भेजा जाता था। उन्होंने कहा कि डाटा फिडिंग का काम भी अब सैंपल लिए जाने वाले सेंटर पर ही होगा। इसकी रिपोर्ट जिला मुख्यालय से सेंटर पर भेजी जाएगी। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित कोरोना वायरस संबंधी बैठक में उन्होंने कहा कि इसका कड़ाई से पालन किया जाए।
उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव के साथ उसके परिवार को भी हाई रिस्क में मानते हुए उनका सैंपल लिया जाएगा। इसके अलावा लो रिस्क वाले व्यक्तियों, जो उनके संपर्क में आए होंगे, का पता लगाकर उनका भी सैंपल लिया जाएगा। ताकि कोरोना वायरस के कम्युनिटी फैलाव को रोका जा सके।
उन्होंने कहा कि गांव में आए हुए प्रवासी लोगों के समस्त सूचना आशा द्वारा एक रजिस्टर में दर्ज किया जा रहा है। यह आशा का दायित्व होगा कि वह प्रत्येक तीसरे दिन जाकर उनका हाल-चाल लेंगे, यदि उनमें से कोई संक्रमित होता है या उसमें कोरोना के लक्षण पाए जाते हैं, तो इसकी सूचना तत्काल समिति को देते हुए सीएचसी/पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी को भी देंगी। यदि कोई व्यक्ति बाहर से आकर घर में रहता है और उसकी हालत बिगड़ती है, तो इसके लिए सीधे आशा को जिम्मेदार माना जाएगा।
बैठक में सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका एसीएमओ डॉ० फखरेयार हुसैन एवं डॉ० सीएल कन्नौजिया, सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी गण, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर तथा बीसीपीएम उपस्थित रहे।
About The Author
बस्ती। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने निर्देश दिया है कि कोरोना वायरस का जो सैंपल सीएचसी/…