जिलाधिकारी द्वारा एसआरजी व एआरपी की पहल पर हुई ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के प्रमाण पत्र का वितरण
बस्ती।विकास भवन सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वाधान में स्टेट रिसोर्स पर्सन तथा एकेडमिक रिसोर्स पर्सन गणित विषय विज्ञान विषय अंग्रेजी विषय की पहल पर कराई गई ऑनलाइन प्रतियोगिताओं तथा मेरी उड़ान और मीना मंच पोस्टर प्रतियोगिता का पुरस्कार तथा प्रमाण पत्र वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन,विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका रही।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ला ने मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि और माइंड जिम संस्था अध्यक्ष का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन एसआरजी आशीष श्रीवास्तव ने किया। ऑनलाइन परीक्षा साइंस ओलंपियाड, गणित ओलंपियाड, पोषण माह पर पोस्टर स्लोगन प्रतियोगिता, पोएट्री हंट प्रतियोगिता, मेरी उड़ान प्रतियोगिता, मीना मंच पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। सफल समस्त छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र तथा मोमेंटो दिया गया।
माइंड जिम संस्था अध्यक्ष डॉ0 निधि गुप्ता ने माइंड जिम संस्था में पढ़ रहे छात्रों का गणित गणना पर डेमो दिखाया और तथा रोटरी क्लब बस्ती के अध्यक्ष डॉ0 डीके गुप्ता ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में माइंड जिम संस्था गणित विषय को बेहतर बनाने के लिए निशुल्क सेवा देगी।जिसकी कार्य योजना जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ बैठकर बन जाएगी। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ने अपने उदबोधन में कहा कि परंपरागत शिक्षा से हटकर के अन्य अवसरों को देखते हुए सीखने सिखाने में नवीनता लानी होगी और जनपद में समस्त एसआरजी और एआरपी मिशन प्रेरणा के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर रहे हैं और व्यक्तिगत प्रयासों से भी बच्चों को इस कोरोना काल में शिक्षा की डिजिटल धारा से जुड़े रखता है।
परिषदीय विद्यालयों के बच्चों में असीम संभावनाएं हैं मुख्य विकास अधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऑनलाइन प्रतियोगिता बेसिक शिक्षा के छात्रों के बीच पूर्ण कराना एक चुनौती से भरा होता है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने परीक्षा के संयोजक रहे एसआरजी आशीष कुमार श्रीवास्तव और गणित, विज्ञान, अंग्रेजी के एआरपी को उनके इस उत्कृष्ट कार्य के लिए सराहना की और अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग वर्तमान समय में दूरदर्शी विजन को लेकर के छात्रों को डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ रहा है। जिसके सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं।एसआरजी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि साइंस ओलंपियाड, मैथ्स ओलंपियाड, पोस्टर स्लोगन प्रतियोगिता और अन्य प्रतियोगिता में आंकड़ों की बात अगर कहे तो प्रत्येक प्रतियोगिता में ऑनलाइन 1000 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया।अध्यापक भी उत्साहित रहे और इसी कड़ी में अगली प्रतियोगिता “मैं हूं होनहार” सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित कराई जाएगी।मैथ्स ओलंपियाड प्रतियोगिता का स्पांसर माइंड जिम संस्था ने किया। जिसमें समस्त एसआरजी और एआरपी कार्य योजना बनाकर कार्य करेंगे। साइंस ओलंपियाड प्रतियोगिता को सफल कराने में एआरपी राकेश कुमार पाण्डेय ने समस्त एआरपी तथा विज्ञान विषय के अध्यापकों के प्रति आभार व्यक्त किया। साइंस ओलंपियाड प्रतियोगिता में प्रथम स्थान चांदनी, द्वितीय स्थान रितिका सिंह, तृतीय स्थान सार्थक तथा सांत्वना स्थान शिवम और काजल को प्राथमिक स्तर पर दिया गया। इसी प्रकार जूनियर स्तर पर प्रथम स्थान शिफा बानो, द्वितीय स्थान आस्था अग्रहरि, तृतीय स्थान अमरनाथ, सांत्वना लालबाबू तथा पिंकी को दिया गया। पोएट्री हंट प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर शाहजहां,कोमल, रितिका, याना वर्मा,सार्थक और जूनियर स्तर पर विशाल, अमरनाथ यादव, अर्चना पाण्डेय,प्रतिभा सिंह, सुनैना को दिया गया। मेरी उड़ान प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर पर चयनित एजाज, साहिबा, शिफ़ा को दिया गया। पोस्टर स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अभिषेक कुमार और सलोनी को द्वितीय स्थान दिनेश कुमार और नसरीन को तृतीय स्थान पिंकी विश्वकर्मा और साधना को दिया गया। कार्यक्रम में जिला समन्वयक प्रशिक्षण चंद्रभान पाण्डेय, जिला समन्वयक बालिका शिक्षा रामचंद्र यादव, एसआरजी अंगद प्रसाद पाण्डेय,सर्वेष्ट मिश्रा, जय प्रकाश श्रीवास्तव, राकेश पाण्डेय,अनिल कुमार पाण्डेय, संतोष कुमार पाण्डेय, सुधीर सिंह, अजीत प्रताप सिंह, मनोज श्रीवास्तव, मनोज उपाध्याय, रवि प्रकाश, माधुरी त्रिपाठी, आलोक शुक्ला, रीता सिंह, शाइस्ता अंजुम सिद्दीकी, सुरभि ओझा आदि लोग उपस्थित रहे।
अंत में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ला ने मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन तथा विशिष्ट अतिथि और रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ0 दिलीप गुप्ता को स्मृति चिन्ह देकर आभार व्यक्त किया। समस्त एसआरजी तथा एसपी द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को मोमेंटो आफ कमिटमेंट स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
About The Author
बस्ती।विकास भवन सभागार में बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वाधान में स्टेट रिसोर्स पर्सन तथा…