जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने जिला निर्वाचन कार्यालय का किया निरीक्षण किया
बस्ती। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने जिला निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी कर्मचारी गण मौजूद रहे। उन्होंने कैश रजिस्टर सहित अन्य अभिलेखों एवं पटल सहायकों की अलमारी खुलवा कर फाइलों के रख-रखाव को देखा। उन्होंने प्रभारी सहायक निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिया कि समस्त निर्वाचन पत्रावालियो को वर्षवार, मदवार व्यवस्थित करें। उन्होंने कार्यालय की साफ-सफाई पर संतोष व्यक्त किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने ईवीएम के रख-रखाव का ऑनलाइन निरीक्षण कर जानकारी प्राप्त किया। उन्होंने वीवीपैट हेतु तहसील परिसर में निर्माणाधीन वेयरहाउस को देखा एवं कार्यकारी संस्था यूपी सिडको के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में तेजी लाएं तथा निर्धारित समयावधि सितंबर से पूर्व कार्य पूर्ण कराएं।
निरीक्षण के दौरान एडीएम रमेश चंद्र, अपर एसडीएम अयोध्या प्रसाद, सहायक प्रभारी अधिकारी, वरिष्ठ लिपिक अरुण कुमार सिंह,शाहिना बेगम, वरिष्ठ सहायक हीरालाल मिश्र, कनिष्क लिपिक सुषमा शुक्ला ,सुहेद अहमद, मोहम्मद सलीम एवं संबंधित कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
About The Author
बस्ती। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने जिला निर्वाचन कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी…