जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सरयू बाबू इंजीनियरिंग रिसोर्स डेवलपमेन्ट, पटना के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के लिए राज्य नगरीय विकास अभिकरण (सूडा) के निदेशक को भेजा संस्तुति

बस्ती। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में व्यापक गड़बडी पाये जाने पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने सरयू बाबू इंजीनियरिंग रिसोर्स डेवलपमेन्ट, पटना के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने के लिए राज्य नगरीय विकास अभिकरण (सूडा) के निदेशक को संस्तुति भेजा है।
उल्लेखनीय है कि इस संस्था द्वारा नगर पालिका परिषद बस्ती के 849 लाभार्थियों का डीपीआर आनलाईन आवेदन पत्र प्राप्त कर बनाया गया था, जिसका प्रमाणीकरण भी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद द्वारा करते हुए सूडा/शासन को स्वीकृति हेतु प्रेषित किया गया। संबंधित डीपीआर स्वीकृत होने के बाद लाभार्थियों का जीयोटैंग कराने के पूर्व जनपद स्तरीय टीम द्वारा सत्यापन करने पर 849 लाभार्थियों के डीपीआर में से 628 लाभार्थी अपात्र पाये गये।
इस संबंध में सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने बताया कि अत्यधिक संख्या में अपात्र पाये गये लाभार्थियों का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा संबंधित प्रकरण की गड़बड़ियों को गम्भीरता से लेते हुए यह माना गया कि संस्था सरयू बाबू इंजीनियरिंग रिसोर्स डेवलपमेन्ट पटना के कार्मिको द्वारा अपने जिम्मेदारियों का ठीक ढंग से निर्वहन नही किया गया, जिसके कारण इतनी अधिक गड़बडिया प्राप्त हो रही है।
About The Author
बस्ती। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में व्यापक गड़बडी पाये जाने पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन…