जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने स्वयं सहायता समूह की बिन्दुमती को दिया कोटेदार का नियुक्ति पत्र
मझौवा खुर्द में कोटेदार पद पर चयनित हुई बिन्दुमती
बस्ती। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर आजीविका स्वयं सहायता समूह मझौवा खुर्द की बिन्दुमती को उचित दर विक्रेता के रूप में चयनित होने पर कोटेदार का नियुक्ति पत्र प्रदान किया। उन्होंने अनुबन्ध से संबंधित औपचारिकताए एक सप्ताह में पूर्ण किए जाने हेतु निर्देशित किया है। उप जिलाधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत पुरैना का इसके साथ ही पूर्व में ग्राम पंचायत मैनी से सम्बद्धीकरण समाप्त हो गया है।
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन व पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने तहसील रुधौली में मिशन शक्ति जाकरूकता अभियान को हरी झंडी दिखाकर महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यकत्रियों को गाँव एवं कस्बों में जाकर बालिकाओं व महिलाओं को मिशन शक्ति योजना के तहत सुरक्षा के लिए बनाए गये कानून एवं नियमों के संबंध में व महिलाओं को 1090, 181, 112, 108 पुलिस कंट्रोल नंबर 112, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098 के बारे में जागरुक करने के संबंध में जानकारी देते हुए रवाना किया। इस अवसर पर निरंजना, कुशुम चौधरी, माया, राधना पाण्डेय, सरिता देवी, सुमित्रा देवी, विद्यावती, निरूपमा सिंह, कपूरा देवी, किरन वर्मा, कैशरजहाॅ उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक एवं सीडीओ सरनीत कौर ब्रोका ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय रूधौली परिसर में प्राईमरी स्कूल के बच्चों को स्वेटर तथा कस्तूरबा गाॅधी बालिका विद्यालय की बच्चियों को स्कूल ड्रेस वितरित किया। अधिकारियों ने प्राईमरी स्कूल के बच्चों-काजल, शिवम, श्यामली, अनुराग, ताजमोहम्मद, शम्भुनाथ, शिवा, शक्ति, आचल, सुन्दर, विकास, नितिन, अर्जुन, कर्ण आदि को स्वेटर वितरित किया। उन्होने कस्तूरबा गाॅधी बालिका विद्यालय की छात्राओं-साधना, अर्चना, खुशबु, महिमा, सोनी, शर्मिला,करिश्मा, नीलू, अर्चिता, मन्दाकनी, राजमती, रिया, श्रद्धा को स्कूल ड्रेस वितरित किया। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ल ने बताया कि छात्र-छात्राओं को समय से पहले स्वेटर का वितरण कर लिया जायेगा।
About The Author
मझौवा खुर्द में कोटेदार पद पर चयनित हुई बिन्दुमती बस्ती। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने…