जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने 33/11 केवी बिजली घरो पर कार्यरत ड्यिूटी से फरार अथवा फोन स्वीचआफ करने वाले आउटसोर्सिंग कर्मियों को दी चेतावनी

बस्ती। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने 33/11 केवी बिजली घरो पर कार्यरत ड्यिूटी से फरार अथवा फोन स्वीचआफ करने वाले आउटसोर्सिंग कर्मियों को चेतावनी दिया है। उनकी सूची तैयार करायी जा रही है और ऐसे सभी कर्मियो की सेवा तत्काल समाप्त कर दी जायेंगी।
उ0प्र0 के मुख्य सचिव के साथ हुयी वीडियो कान्फ्रेन्सिंग में प्राप्त निर्देशो के क्रम में उन्होने अवगत कराया है कि 33/11 केवी बिजली घरो पर कार्यरत कार्मिक यदि अपनी ड्यिूटी मनोयोग से करते है तो उनको किसी भी दशा में प्रबन्ध निदेशक, पूर्वान्चल विद्युत वितरण निगम, वाराणसी से निम्न स्तर से सेवा समाप्त नही की जायेंगी।
उन्होने कहा है कि ड्यिूटी पर आने वाले कार्मिको को पूरी सुरक्षा दी जायेंगी ताकि वे अपना कार्य समुचित ढंग से कर सके। प्रशासन द्वारा उनका हर प्रकार से सहयोग भी किया जायेंगा।
About The Author
बस्ती। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने 33/11 केवी बिजली घरो पर कार्यरत ड्यिूटी से फरार…