जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने ‘‘नो वर्क नो पे‘‘ के आधार पर 8 कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का दिए निर्देश

बस्ती। 30 सितम्बर को विभिन्न सीएचसी/पीएचसी पर कार्यरत 08 कर्मचारी जाॅच में अनुपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने ‘‘नो वर्क नो पे‘‘ के आधार पर उनका एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। अनुपस्थित पाये गये 02 स्थायी तथा 06 संविदा/आउटसोर्सिंग के कर्मचारी है।
स्थायी कर्मचारियों में सीएचसी कुदरहा में 01 कर्मचारी यूडीसी अन्जू सिंह, मरवटिया में 01 कर्मचारी एचबी शान्ति देवी ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाये गये।
इसी प्रकार संविदा/आउटसोर्सिंग कर्मचारियों में सीएचसी परसरामपुर में 01 कर्मचारी स्टाफ नर्स शशि रावत, बनकटी में 01 कर्मचारी एलएमओ डाॅ0 रिमझिम मिश्रा, हर्रैया में 01 कर्मचारी एलएमओ डाॅ0 विभा सिंह, कुदरहा में 01 कर्मचारी स्टाफ नर्स दिनेश तथा साऊघाट में 02 कर्मचारी एमओआरएसबीके डॉ० माधवी सिंह एवं आयुष्मान मित्र शिवानी चौधरी ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाये गये।
About The Author
बस्ती। 30 सितम्बर को विभिन्न सीएचसी/पीएचसी पर कार्यरत 08 कर्मचारी जाॅच में अनुपस्थित पाये गये।…