जलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

बस्ती। बहादुरपुर विकासखंड केअक्सड़ा चौराहे से बहादुरपुर ब्लाक मुख्यालय मार्ग पर जलजमाव को लेकर लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
बहादुरपुर विकास क्षेत्र अंतर्गत लुम्बिनी दुद्धी मार्ग के अक्सड़ा चौराहे से बहादुरपुर ब्लाक मुख्यालय व प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र को जानें वाले रास्ते पर अक्सड़ा गांव में जल निकासी की कोई व्यवस्था न होनें के कारण मुख्यमार्ग पर वृहद जलजमाव की स्थिति हो गई है। जिससे इस मार्ग से आने जानें वाले राहगीरों को बेहद समस्या हो गई है। स्थानीय लोगों ने इसको जल्द ठीक कराने की मांग की है ताकि लोगों को आवागमन में आसानी हो सके । ज्ञापन के दौरान गोरखनाथ गोस्वामी क्षेत्र पंचायत सदस्य, प्रतिनिधि बहादुरपुर, गिरीश कुमार क्षेत्र पंचायत सदस्य, बहादुरपुर, दीपक गोस्वामी,अमरनाथ बाबा,अखिलेश सिंह बहादुरपुर मौजुद रहे।
About The Author
बस्ती। बहादुरपुर विकासखंड केअक्सड़ा चौराहे से बहादुरपुर ब्लाक मुख्यालय मार्ग पर जलजमाव को लेकर लोगों…