जरूरत मंदों की मदद को आगे आये रघऊपुर प्रधान रामशंकर
गरीब व जरूरतमंदों की मदद ही सच्ची सेवा: संजय कुमार नायक
गायघाट, बस्ती। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन में अनेक समाजसेवी आगे आकर गरीबों और जरूरतमंदों की मदद कर रहे है ताकि कोई परिवार भूखा न रहे। ऐसे में कुदरहा ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत रघऊपुर में ग्राम प्रधान रामशंकर नें ग्राम पंचायत में निवास करने वाले विधवा, दिव्यांग व समूह की महिलाओं की मदद करते हुए राशन की किट वितरित किया है।
ग्राम पंचायत में बुधवार को खंड विकास अधिकारी कुदरहा संजय कुमार नायक के साथ सेक्रेटरी राहुल, अजीत सिंह की मौजूदगी में प्रधान राम शंकर नें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए 150 परिवारों में राशन किट के साथ मॉस्क का वितरण किया। राशन किट में आटा, चावल, दाल, नमक, मसाला, सोयाबीन, साबुन, बिस्किट, टॉफी, आलू व तेल के साथ ही अन्य जरूरी सामान दिया गया।
वितरण के दौरान खंड विकास अधिकारी संजय कुमार नायक नें कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वयरास संक्रमण से उत्पन्न संकट के इस दौर में सभी सामर्थ्यवान लोगों को आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए, यही सच्ची सेवा है। ऐसे सेवा कार्यों से समाज में समरसता बनाने में मदद मिलेगी।
इस मौके पर कोमल, नंदलाल, सचिन,पवन कुमार,उषा,जैतून निशा,रंजना देवी, गोविंद आदि मौजूद रहे।
About The Author
गरीब व जरूरतमंदों की मदद ही सच्ची सेवा: संजय कुमार नायक गायघाट, बस्ती। वैश्विक महामारी…