जरूरतमंदों के मसीहा बने प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र का लोगों ने किया सम्मान

बस्ती। लॉक डाउन के कारण बेरोजगार हो चुके तमाम गरीब परिवारों के समक्ष जब भूख की समस्या को चुनौती के रूप में स्वीकार किया रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र यादव ने। ऐसे कठिन समय में उनके नेतृत्व में नियमित भोजन बनवाकर पात्र परिवारों को उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र यादव ने बताया कि जब उन्हें पता चला कि बेरोजगारी के कारण अनेक जरूरतमंद लोग भूखों रहने को विवश हैं तो एक माह पूर्व लॉक डाउन शुरू होने के बाद से ही सबके सहयोग से उन्होंने 200 परिवारों को हर रोज शाम को भोजन उपलब्ध कराना शुरू कर दिया।जो अभी तक लगातार जारी है। सरकार के मंशानुरूप राहत पहुंचाने वाले इस जांबाज अधिकारी के इस पहल की सर्वत्र सराहना की जा रही है।
इस मुहिम से जुड़े सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र यादव ने रविवार को प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र यादव को फूल देकर सम्मानित किया। और कहा कि समाज के और लोगों को अपने क्षेत्र में उनके इस योगदान से प्रेरणा लेकर सेवा कार्य में लग जाना चाहिए।
भोजन बनाने, सामग्री जुटाने आदि में मुख्य रूप से कांस्टेबल साहब सिंह, मान सिंह, मुन्ना कुमार शाह, कमलेश चौबे आदि योगदान दे रहे हैं।
इस मौके पर मुख्य रूप से आशीष कुमार कल्लू, धर्मेन्द्र सुगन्ध आदि शामिल रहे।
About The Author
बस्ती। लॉक डाउन के कारण बेरोजगार हो चुके तमाम गरीब परिवारों के समक्ष जब भूख…