जमीनी विवाद को लेकर दबंगो ने लाठी डंडे से मार कर किया घायल
दुबौलिया थाना क्षेत्र के अशोकपुर गांव मे जमीनी विवाद को लेकर एक दर्जन दबंगो ने आधा दर्जन लोगो को लाठी डंडे से मार पीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। मुकामी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घायल को मेडिकल जांच के लिए सीएचसी दुबौलिया भेजा। जहा पर तीन की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार अशोक पुर गांव निवासी अम्मार अली ने पुलिस को दिये शिकायती प्रार्थना पत्र मे आरोप लगाया है। गांव के ही सुलेन्द, दिलराज, राममिलन, राधेश्याम,निर्माला देवी,मंजूदेवी,राम प्रेम,संजू देवी, भोली देवी, राम सती, उनारा देवी, भालचंद, आदि लोग लाठी डंडे से लैस हो कर सोमवार की सुबह घर पर चढ कर हमारे घर की महिलाओं एंव बच्चों को मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। जिस से साबिया, राजिया,अलसफा, अब्दुल रहमान, अलताब गम्भीर रूप से घायल हो गये मुकामी पुलिस ने पीडित की तहरीर पर धारा 147,323, 504,506,452,427के तहत मुकदमा दर्ज किया घायलों को मेडिकल जांच के लिए भेजा। जहा पर तीन की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
About The Author
दुबौलिया थाना क्षेत्र के अशोकपुर गांव मे जमीनी विवाद को लेकर एक दर्जन दबंगो…