जनपद स्तरीय साइंस ओलंपियाड प्रतियोगिता का परीक्षा परिणाम घोषित

बस्ती। जनपद स्तरीय ऑनलाइन साइंस ओलंपियाड परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में मैथ्स ओलंपियाड के बाद पोस्टर स्लोगन प्रतियोगिता हुई थी और अभी साइंस ओलंपियाड प्रतियोगिता आयोजित की गई। लगातार चल रही इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बेसिक शिक्षा के डिजिटलीकरण के समृद्धता को प्रदर्शित करती हैं और बेसिक शिक्षा में इस प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन नामांकन को बढ़ाएगा।बेसिक शिक्षा के प्रति अभिभावकों का आकर्षण बढ़ेगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ला ने सभी प्राथमिक तथा जूनियर स्तर के सफल छात्रों को शुभकामनाएं दी। आयोजक मंडल में शामिल एसआरजी आशीष कुमार श्रीवास्तव, विज्ञान के ए आर पी राकेश कुमार पांडेय,जनार्दन शुक्ला, आशुतोष पांडेय, बौद्ध कुमार, शिवकुमार, रवि शंकर, संतोष पांडेय, विजय पांडेय आदि के प्रयासों की सराहना की परीक्षा परिणाम जूनियर स्तर पर निम्न प्रकार से है प्रथम स्थान पर
शिफा बानो कक्षा 7 जूनियर हाई स्कूल कप्तानगंज द्वितीय ,द्वितीय स्थान पर आस्था अग्रहरी जूनियर हाई स्कूल वेदपुर दुबौलिया तृतीय स्थान परअमरनाथ कक्षा 8 जूनियर हाई स्कूल वेदपुर दुबौलिया सांत्वना स्थान पर लालबाबू कक्षा 7 जूनियर दुफेड़ी परशुरामपुर
पिंकी कक्षा 8 जूनियर हाई स्कूल दुफेड़ी परशुरामपुर आराध्या कक्षा 8 जूनियर हाई स्कूल दुफेड़ी परशुरामपुर चांदनी गुप्ता कक्षा 8 जूनियर हाई स्कूल दुफेड़ी परशुरामपुर पारुल कक्षा 8 जूनियर हाई स्कूल सेहरिया परशुरामपुर तथा प्राथमिक विद्यालय साइंस ओलंपियाड परीक्षा परिणाम में प्रथम स्थान पर चांदनी प्राथमिक विद्यालय नारायनपुर प्रथम द्वितीय स्थान पर रितिका सिंह प्राथमिक विद्यालय पचवस द्वितीय तृतीय स्थान पर सार्थक प्राथमिक विद्यालय पचवस ,सांत्वना स्थान पर शिवम् प्राथमिक विद्यालय पिकऊरा शुक्ला बनकटी काजल प्राथमिक विद्यालय कप्तानगंज प्रवेश,नितीश ,शुभम प्राथमिक विद्यालय पकड़ी सेकंड रुधौली,सौरभ प्राथमिक विद्यालय बसथनवा परसरामपुर।
परीक्षा संयोजक आशीष कुमार श्रीवास्तव एस आर जी ने कहा कि ऑनलाइन परीक्षा में चुनौतियां ज्यादा होती हैं इन सभी चुनौतियों से ऊपर आप सभी ने सहयोगात्मक दृष्टिकोण से ऐसे छात्रों को प्रतिभाग कराया जो छात्र सुदूर क्षेत्रों से हैं और मोबाइल फ्रेंडली भी नहीं है। सभी सम्मानित अध्यापक जिन्होंने इस साइंस ओलंपियाड प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सकारात्मक दृष्टिकोण से छात्रों का प्रति भाग कराया साइंस ओलंपियाड प्रतियोगिता सह संयोजक राकेश कुमार पांडे ए आर पी ने कहा इस प्रकार की प्रतियोगिताएं होती रहेंगी। प्रतियोगिता का मूल उद्देश्य बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना और ऑनलाइन परीक्षा के प्रति सजगता पैदा करना था जिसमें बहुत हद तक सफलता मिली। लगभग 1000 से अधिक प्राथमिक और जूनियर के छात्र प्रतिभाग किए इस परीक्षा में जो कमियां रही हैं अगली प्रतियोगिता में विचार-विमर्श करके उन कमियों को दूर किया जाएगा साइंस ओलंपियाड जनपद स्तरीय प्रतियोगिता कमेटी के आशीष श्रीवास्तव राकेश पांडे जनार्दन शुक्ला आशुतोष पांडे विजय पांडे संतोष पांडे रवि शंकर अनिल पांडे शिवकुमार ,बौद्ध कुमार सहित तमाम लोगों ने सफल छात्रों को शुभकामनाएं दी जिला समन्वयक चंद्रभान पांडे ने सफल छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामनाएं की और आयोजक मंडल की सराहना की। सफल छात्रों को जनपद स्तर के अधिकारियों के समक्ष प्रमाण पत्र तथा शील्ड देकर पुरस्कृत किया जाएगा प्रतियोगिता को सफल बनाने में समस्त एसआरजी तथा ए आर पी का सहयोग रहा।
About The Author
बस्ती। जनपद स्तरीय ऑनलाइन साइंस ओलंपियाड परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर…