छावनी के एनएच 28 पर ट्रक में लगी आग, इलेक्टानिक सामान जलकर राख
-दिल्ली से इलेक्टानिक सामान लादकर बस्ती आ रहा था ट्रक
-बजरंग ढाबा कवलपुर विक्रमजोत के पास की घटना
छावनी बस्ती। दिल्ली से इलेक्टॉनिक सामान लादकर बस्ती आ रहे ट्रक में लगी आग से सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलते छावनी थानाध्यक्ष फोर्स के साथ पहुंचकर स्थानीय लोगों एवं फायर विग्रेड के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका।
ट्रक चालक संजय यादव पुत्र सुरेश बाबू निवासी कमलपुर थाना कोरावली जिला मैनपुरी ने बताया कि दिल्ली से इलेक्टॉनिक सामान लादकर बस्ती ला रहे थे कि रास्ते में गाड़ी में अज्ञात कारणों से आग लगने से गाड़ी जलने लगी। चालक बजरंग ढाबा कवलपुर विक्रमजोत के पास गाड़ी को रोक कर इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष महोदय छावनी मय फोर्स मौके पर पहुचकर स्थानीय नागरिकों एव फायर ब्रिगेड की मदद से आग को बुझाया। आग से काफी नुकशान होना बताया जा रहा है।
About The Author
-दिल्ली से इलेक्टानिक सामान लादकर बस्ती आ रहा था ट्रक-बजरंग ढाबा कवलपुर विक्रमजोत के पास…