छात्रों में डेस वितरितः अध्यापकों पर डेस के लिये अनुचित दबाव न बनायें अधिकारी- उदयशंकर शुक्ल

बस्ती । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने गुरूवार को परशुरामपुर विकास खण्ड क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय छेदियापारा, रानीपुर विरता एवं प्राथमिक विद्यालय हैदराबाद, जमौलिया, विरता और रानीपुर विरता में बच्चों को ड्रेस वितरित किया । जनपद के प्रधानाध्यापक, शिक्षक निर्भीक होकर शासनादेश के अनुसार गुणवत्तापरक डेªस वितरण करें, किसी से डरने की जरूरत नहीं है। छात्रों से कहा कि वे परिवार के सदस्यों के सहयोग से स्वाध्याय जारी रखे। स्कूल खुल जाने पर उन्हें विधिवत शिक्षा उनके गुरूजन देंगे।
संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने कहा कि खण्ड विकास अधिकारी, एडीओ अध्यापकों पर डेªस के लिये अनुचित दबाव न बनाये। शासनादेश के अनुरूप डेªस वितरण में बाधक न बनें अन्यथा उनके विरूद्ध शासन स्तर पर शिकायत कर कार्यवाही कराने को संघ बाध्य होगा।
संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सतीश शंकर शुक्ल, मंत्री देवेन्द्र वर्मा,राजेश चौधरी ने शिक्षकांे के एकजुटता पर जोर दिया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान रुसे यादव, शिव सहाय सोनकर, शिव कुमार, प्रधान प्रतिनिधि विजय पाण्डेय, विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं प्रधानाध्यापकगण लाल कमलेन्द्र पाण्डेय,श्रीमती मिथिलेश सिंह,पंच बहादुर यादव,राज नरायन त्रिपाठी, संतोष कुमार शुक्ल एवं शिक्षक गण नवनीत मालवीय, रंकश कुमार ,बृजेश वर्मा, इन्द्रसेन वर्मा,राम सुभावन आदि लोग उपस्थित रहे।
About The Author
बस्ती । उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने गुरूवार को परशुरामपुर विकास…