छात्राओं और महिलाओं को एंटी रोमियो टीम- और स्थानीय पुलिस ने किया जागरूक
बस्ती। एसपी बस्ती हेमराज मीना ने निर्देश पर एंटी रोमियो टीम प्रभारी निधि यादव ,हरैया थाना के एंटी रोमियो टीम के साथ हरैया थाना क्षेत्र में मिशन शक्ति जागरूकता अभियान के तहत सघन चेकिंग किया , चेकिंग के दौरान करीब 40 व्यक्तियों को चेक किया गया जिसमे 15 से माफीनामा भी भरवाया गया साथ ही विद्यालय आर0के0बी0एस इंटर कॉलेज हरैया ,गजाधर सिंह अंगद सिंह अकैडमी हरैया व नेशनल इंटर कॉलेज हरैया के प्रधानाचार्य से वार्ता कर शिकायत पेटिका को भी चेक किया गया।
साथ ही वहां पर उपस्थित बालिकाओं को 1090, 1098 ,1076 112 ,181 हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई- साथ ही ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को भी जागरूक किया गया।
वही बस्ती जिले के रुधौली में नारी सुरक्षा ,नारी सम्मान ,नारी स्वावलंबन एवं यातायात माह के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के तहत रुधौली थाना प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्र,महिला कांस्टेबल कामना सिंह , मंजू यादव द्वारा दिलेश्वरी इंटर कॉलेज रुधौली बस्ती में उपस्थित छात्राओं को मिशन शक्ति योजना के तहत सुरक्षा एवं आत्मनिर्भरता के लिए बनाए गए कानून एवं नियमों के संबंध में जानकारी दी गई ,साथ ही स्कूल कॉलेजों में लगे शिकायत पेटिका के बारे में भी वार्ता की गई एवं महिला उत्पीड़न से सम्बन्धित कानूनों के बारे में जागरूक किया गया तथा स्कूल की सभी छात्राओं को पंपलेट व विजिटिंग कार्ड वितरित किया गया।
About The Author
बस्ती। एसपी बस्ती हेमराज मीना ने निर्देश पर एंटी रोमियो टीम प्रभारी निधि यादव…