छरदही सहित पांच ग्राम पंचायतों में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति ठप, ग्रामीण दूषित पानी पीने को मजबूर

गायघाट, बस्ती। विकास क्षेत्र कुदरहा के पांच ग्राम पंचायतों में राम जानकी मार्ग के चौड़ीकरण के चलते तीन माह से पेयजल आपूर्ति बंद हो गयी है। जिससे ग्रामीणों को शुद्ध पेय जल मुहैया नही हो पा रहा है। सड़क किनारे छतिग्रस्त पाइप लाइन के अलावा दो गांव छरदही और शंकरपुर में पेयजल आपूर्ति चल रही थी। किन्तु पम्प का मोटर जल जाने के कारण एक माह से यहां भी आपूर्ति ठप हो गई है और लोग जल पीने को मजबूर है।
नीर निर्मल परियोजना के तहत तीन साल पहले ग्राम पंचायत छरदही में 4 करोड़ 48 लाख रुपए की लागत से 800 किलो लीटर के क्षमता का पानी की टंकी बनाया गया था। जिससे आस पास के गांवों में सात हजार आवादी के लोगों को जला पूर्ति होनी थी। इन पांच ग्राम पंचायत छरदही, कुदरहा, जिभियांव, बैसिया कला और उजियानपुर में कुल मिलाकर 37 किलो मीटर पाइप लाइन में 1900 कनेक्शन हुआ था और पेयजल की आपूति भी शुरू हो गई थी। लेकिन एन एच 227 ए राम जानकी मार्ग के चौड़ीकरण का काम शुरु होने से जलापूर्ति ठप्प हो गया है। कार्यदाई संस्था द्वारा पटरी खोदते समय मेन पाइप लाइन जगह जगह टूटकर ध्वस्त हो गई। जिससे लोगों को शुद्ध पेयजल के लाले पड़ गए है । जिसके चलते तीन माह से पानी की सप्लाई जल निगम विभाग ने बंद करा दिया है।
क्षेत्र के वीरेंद्र दूबे, राजू चौधरी, विजय गिरी, भोले, सुरेंद्र दुबे, गंगाराम, जावेद अहमद, सदरुद्दीन, अनिल गुप्ता, रविंद्र अग्रहरि, संदीप, जिया लाल यादव, कृपासिंधु त्रिपाठी, राजेश, हरीकृष्ण, लालचंद सहित क्षेत्र के तमाम लोगों को शुद्ध पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। लोगों ने इसकी शिकायत कई बार जल निगम विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत भी कराया लेकिन आज तक जिला आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी। वहीं छरदही और शंकरपुर गांव के लोगों ने बताया कि यदि पानी का मोटर बन जाता तो छरदही और शंकरपुर गांव के लोगों को पानी मुहैया होने लगता जिसके चलते ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
इस संबंध में जल निगम विभाग के अवर अभियंता विनय गुप्ता ने बताया कि पाइप लाइन पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा तोड़ा गया है अब पाइपलाइन का काम पीडब्ल्यूडी विभाग ही कराएगा। या फिर जल निगम विभाग को धन मुहैया कराये तो जल निगम विभाग कराएगा।
About The Author
गायघाट, बस्ती। विकास क्षेत्र कुदरहा के पांच ग्राम पंचायतों में राम जानकी मार्ग के चौड़ीकरण…