छरदही गांव के पास किसानों ने राम जानकी मार्ग के चौड़ी करण का कार्य ग्रामीणों ने रोका, जाने क्या है वजह–
कुदरहा, बस्ती। कुदरहा विकास क्षेत्र के छरदही गांव के पास एन एच आई द्वारा राम जानकी मार्ग के चौड़ी करण का कार्य कार्यदाई संस्था द्वारा बिना किसानों के मुआवजा दिए शुरु कर दिया। सूचना मिलते ही दर्जनों किसान पहुंचकर कार्य को बंद करा कर मुआवजे की मांग करने लगे
गुरुवार को छरदही गांव के पास राम जानकी मार्ग की पटरी की खुदाई का कार्य करने जैसे ही मशीन पहुंची तो दर्जनों की संख्या में किसान एकत्रित हो गए और निर्माण कार्य को रोक कर मुआवजे की बात पर अड़ गए। किसान राम प्रीत, संतोष दुबे, दिवाकर चौधरी, फूलचंद्र, राजू दुबे, सुभाष चंद्र, अजय, बृजमोहन दुबे, हरेंद्र प्रसाद, नरसिंह प्रसाद, विकास दुबे, बबलू, दिलीप, सीताराम, सुरेंद्र, रामबली सहित तमाम किसानों ने निर्माण कार्य को बंद करा दिया और मुआवजे की मांग करने लगे। ग्रामीणों का कहना है कि राम जानकी मार्ग से सटा हम लोगों का खेत है। चौड़ीकरण में हमारा जमीन रोड़ में चला जा रहा है। इसके बदले हम लोगों को मुआवजा भी नहीं मिल रहा है। लोगों का कहना है कि जब तक मुआवजा मिलेगा नहीं तब तक निर्माण कार्य नहीं होने देंगे और कार्य को बंद करा दिया।
About The Author
कुदरहा, बस्ती। कुदरहा विकास क्षेत्र के छरदही गांव के पास एन एच आई द्वारा राम…