छत की कुण्डी से लटकता मिला विवाहिता का शव
परशुरामपुर थाना क्षेत्र के गौरा गोसाई गांव में बीती रात एक विवाहिता का शव छत की कुण्डी में साड़ी के फंदे से लटकता मिला । जानकारी होने पर परिजनों ने सूचना पुलिस व विवाहिता के मायके वालों को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विवाहिता के पिता राम जग तिवारी निवासी खड़ौवा थाना नबाबगंज गोण्डा की तहरीर पर कार्यवाही करते हुये शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा।गौरा गोंसायी गांव निवासी सचिन पुत्र राम अनुज घर के छत पर सो रहे थे और पत्नी शांती उर्फ सावित्री घर में सोयीं थी । सुबह जब बाहर सो रहे परिजनों ने दरवाजा खुलने में देर देखा तो आवाज लगाने लगे पर कोई आवाज न सुन आसपास के लोगो की मदद से दरवाजा खुलवाया तो अंदर शांती का शव साड़ी के फंदे से छत की कुण्डी से लटकता मिला। प्रभारी निरीक्षक परशुरामपुर अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा । रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।
About The Author
परशुरामपुर थाना क्षेत्र के गौरा गोसाई गांव में बीती रात एक विवाहिता का शव छत…