चोरी की सात मोबाइल के साथ युवक गिरफ्तार
कलवारी, बस्ती। बृहस्पतिवार को कलवारी थाना क्षेत्र के राम जानकी मार्ग स्थित पाऊं बाजार से पुलिस ने एक युवक को चोरी के सात मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष विन्देश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि दोपहर में सूचना मिली कि एक युवक पाऊं बाजार में कई मोबाइल लिए खड़ा है। सूचना मिलते ही क्षेत्र में मौजूद उपनिरीक्षक भीम सिंह आरक्षी विवेक यादव के साथ उक्त स्थान पर पहुंच गये। पुलिस को देखकर युवक भागने का प्रयास किया किन्तु पकड़ लिया गया। उसकी तलाशी ली गयी तो सात अलग अलग कम्पनियों के मोबाइल बरामद हुए। मोबाइल के बारे में पूंछा गया तो उसने बताया कि सभी चोरी की है उन्हे बेचने के लिए ही यहां आये थे।
पूंछतांछ में उसने अपना नाम मनोज कुमार चौधरी निवासी बखड़ौरा थाना कलवारी बताया। थाने लाकर उसके विरूद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर चालान कर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि पन्द्रह दिन पहले पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोरमा में बखड़ौरा गांव के निवासी दो दर्जन से अधिक प्रवासी श्रमिक स्वेच्छा से क्वारंटीन हुए थे। यात्रा के दौरान थकान के कारण क्वारंटीन हुए सभी श्रमिक गहरी नींद सो गए थे। उसी बीच श्रमिकों के सात मोबाइल गायब हो गए थे। जिसकी शिकायत श्रमिकों ने कलवारी थाने पर किया था।
About The Author
कलवारी, बस्ती। बृहस्पतिवार को कलवारी थाना क्षेत्र के राम जानकी मार्ग स्थित पाऊं बाजार से…