चोरी की कार व छिनैती के जेवरात के संग एक धराया

बस्ती। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष गौर पंकज गुप्ता और सर्विलांस टीम ने संयुक्त प्रयास से 05 हजार के इनामी वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ज्ञात हो कि गौर थाने के 5000 के इनामी वांछित अभियुक्त को मंगलवार को गौर पुलिस व साइबर सेल प्रभारी के संयुक्त प्रयास से बभनान स्थित नवीन मंडी के पास से गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 12 बोर का एक कट्टा, एक कारतूस, दो मोबाइल,एक सोने की चेन, एक जोड़ा कान की बाली तथा एक अल्टो कार व 2000 रुपया नकद बरामद हुआ है। बताते चलें कि पिछले महीने गौर थाना क्षेत्र के महुआ डाबर निवासी रीता सिंह पत्नी स्वर्गीय राजेश सिंह ने गौर थाने पर एफ आई आर दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें धोखे से अपनी कार में बैठाकर उनका चैन,बाली, मोबाइल,पासबुक,आधार कार्ड,पैन कार्ड और 5000 रुपया चुरा लिया था।इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया था।गौर पुलिस ने आज घटना में शामिल सीतापुर जनपद निवासी शिव कुमार पुत्र राधेश्याम को गिरफ्तार कर उसके पास से लूट का सभी सामान बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि जब भी उसे पैसे की जरूरत होती थी तो वह अपने अल्टो कार से निकल जाता था और रास्ते में जो भी अकेली महिला मिलती थी उसे अपना शिकार बना लूट लेता था ।
About The Author
बस्ती। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे…