‘चुप्पी तोड़ो खुल कर बोलो, के साथ 1090 हेल्पडेस्क शुरू
कप्तानगंज,बस्ती।कप्तानगंज थाना परिसर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. हिना खान ने फीता काटकर महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महिलाएं किसी भी अनहोनी की संभावना होने पर तुरंत इसकी सूचना अपने परिजनों के साथ ही 1090 हेल्पलाइन पर दें। उनकी सूचनाएं गोपनीय रखी जाएगी। यह सुविधा महिलाओं के सामाजिक सुरक्षा हेतु बनाई गई है। थानाध्यक्ष विकास यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित मां गायत्री इंटर कॉलेज की बालिकाओं तथा महिला सिपाहियों को यह शपथ दिलाया कि चुप्पी तोड़ो खुल के बोलों और कहा कि बिना किसी डर के सामाजिक लज्जा से हटकर आप लोग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित 1090 महिला हेल्प हेल्पलाइन, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 तथा पुलिस के डायल नंबर 112 की सेवाएं बेझिझक ले,आप ही लोगों के लिए यह सेवाएं दिन रात उपलब्ध हैं। थाने पर महिलाओं की शिकायतों को सुनने के लिए अलग से यह हेल्पडेस्क सरकार द्वारा शुरू किया गया है। इस अवसर पर महिलाओं को सम्मानित किया गया,जिसमें आंगनवाड़ी,आशा बहू, पुलिस कांस्टेबल तथा महिला चौकीदार को साल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर रिंकी चौहान,सरिता चौधरी, गुंजा देवी,दिव्या,प्रियंका कुशवाहा,संध्या,कंचन तथा महिला चौकीदार किरण देवी उपस्थित रही।
About The Author
कप्तानगंज,बस्ती।कप्तानगंज थाना परिसर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. हिना खान ने…