चीनी मील से गन्ना का नही मिला भुगतान, बुआई को लेकर परेशान किसान

कलवारी बस्ती।
चीनी मिल रूधौली से किसानों को गन्ना का भुगतान न मिलने से गन्ना की बुआई करने में किसान परेशान है। किसानों का कहना है कि चीनी मील का पेराई सत्र् बन्द होने के बाद भी भुगतान नही हो पाया है। जिसकों लेकर गन्ने की बुआई करने में समस्या खड़ी हो गई है।
लॉकडाउन होने से लोगों लोग परेशान है। ऐसे में गन्ना का भुगतान न मिलने से गेंहू की मड़ाई एवं गन्ना की बुआई के साथ गन्ना की सिंचाई करने में किसानों का पसीना छूट जा रहा है। किसानों का कहना है कि प्रशासन को भुगतान कराने की पहल करनी चाहिए। जिससे खेती का कार्य करने में राहत मिल सके।
क्षेत्र के किसान प्रेमनाथ सिंह, आज्ञाराम चौधरी, जर्नादन सिंह, राम प्रसाद यादव, राम निहोर, मनिराम चौधरी ने बताया कि चीनी मील ने मात्र 10 दिनों का भुगतान भेजा है। इस समय गन्ना बुआई, सिंचाई एवं गेंहू के मड़ाई का सीजन चरम पर चल रहा है। ऐसे में खाद, बीज, दवा,जुताई कराने में लोगों की हालत खराब हो जा रही है। ऐसे में बिना पैसे की खेती कैसे होगी समझ में नही आ रहा है।
लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि चीनी मील से बकाया गन्ना का भुगतान कराया जाय। जिससे खेती करने में राहत मिल सके।
गन्ने के अच्छी प्रजाति के लिए परेशान किसान
गन्ने की खेती से अच्छी पैदावार पाने के लिए किसान अरली व सामान्य बीज के लिए किसान परेशान है।किसानों की मानें तो जिन किसानों के पास बीज है उनसे विना पैसे से कैसे खरीदा जाय। अच्छी प्रजाति के गन्ना में पैदावार अच्छी मिलती है। मील भी खरीदने में दिक्कत नही करती हैI हलांकि की चीनी मील गन्ने की पर्ची पर बीज दे रही है लेकिन एक दो वीधे खेती के लिए गन्ना भी नही मिल पा रहा है। गन्ने का भुगतान मिल गया होता तो खेती करने में राहत मिल जाती।
About The Author
कलवारी बस्ती।चीनी मिल रूधौली से किसानों को गन्ना का भुगतान न मिलने से गन्ना की…