चिलमा में दो दिवसीय केंद्रीय प्रशिक्षण का हुआ शुभारंभ

–पूर्व जिलाध्यक्ष दयाशंकर मिश्न ने दीप प्रज्जवलित करके किए शुभारम्भ
दुबौलिया, बस्ती। दुबौलिया के चिलमा बाजार के मैरिज हाल में भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय प्रशिक्षण विवाह मंडल प्रशिक्षण शिविर दुबौलिया मंडल का शुभारंभ सुबह 10 बजे हुआ। प्रशिक्षण का शुभारम्भ पूर्व जिला अध्यक्ष दयाशंकर मिश्र ने दीप प्रज्वलित कर किया।
प्रशिक्षण शिविर को जिला अध्यक्ष महेश शुक्ला व प्रभारी मंडल दुबौलिया राकेश श्रीवास्तव, विधायक प्रतिनिधि कप्तानगंज सुनील पांडेय तथा राम सिंगार ओझा ने सम्बोधित करते हुए लोगों को केंद्रीय सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ताओं से अपील की। कार्यशाला मैरिज हाल में रविवार और सोमवार को 10:00 से 5:00 आयोजित किया गया है।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र राजभर, मंडल महामंत्री चंद्र प्रकाश शुक्ला, मंडल उपाध्यक्ष गंगेश सिंह, सेक्टर प्रमुख ऊंजी नरेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह,अंबरीश तिवारी, विश्वनाथ अग्रहरि, अंबिका सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष दुर्गा चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।
About The Author
–पूर्व जिलाध्यक्ष दयाशंकर मिश्न ने दीप प्रज्जवलित करके किए शुभारम्भ दुबौलिया, बस्ती। दुबौलिया के…