चित्रांश क्लब ने अमहट घाट पर चलाया स्वच्छता अभियान, कुंआनो आरती 18 को

बस्ती। जीवन दायिनी कुंआनो को प्रदूषण से मुक्ति दिलाने, घाटों के विस्तार, स्वच्छता आदि का संदेश देने के उद्देश्य से चित्रांश क्लब द्वारा बुधवार 18 नवम्बर को सायं 4 बजे से कुंआनों आरती का आयोजन किया गया है। कोविड 19 को देखते हुये इस वर्ष इसकी रूप रेखा छोटा रखा गया है और लोगों से आग्रह किया गया है कि वे दूरी बनाकर कुंआनों आरती में हिस्सा लें। इसी कड़ी में मंगलवार को चित्रांश क्लब पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने अमहट स्थित कुंआनों तट पर स्वच्छता अभियान चलाकर साफ-सफाई किया।
चित्रांश क्लब संस्थापक राजेश चित्रगुप्त संरक्षक दिनेश श्रीवास्तव मास्टर साहब, जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र श्रीवास्तव, रत्नाकर श्रीवास्तव ‘आदर्श’ अश्विनी श्रीवास्तव रिंकू सिंह, प्रकाश मोहन श्रीवास्तव, अविनाश श्रीवास्तव, पंकज गोस्वामी दुर्गेश श्रीवास्तव आदि ने स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया।
क्लब संस्थापक राजेश चित्रगुप्त और जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि कुंआनों आरती की तैयारियां पूरी की जा चुकी है। कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुये सादगी के साथ कार्यक्रम सम्पन्न होगा।
कूर्मी महासभा की बैठक में बना मण्डलीय बैठक की रणनीति
बस्ती। भारतीय कूर्मी महासभा की एक बैठक दीनबंधु ग्लोबल आईटीआई कालेज जिगिना के परिसर में जिलाध्यक्ष डा. वी.के. वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी 29 नवम्बर को सरदार पटेल स्मारक संस्थान में दिन में 1 बजे से आहूत मण्डलीय बैठक की रूप रेखा पर विचार किया गया।
यह जानकारी देते हुये जिलाध्यक्ष डा. वी.के. वर्मा ने बताया कि मण्डलीय बैठक में प्रदेश अध्यक्ष हरिश्चन्द्र पटेल, महासचिव वृजेश पटेल बस्ती, सिद्धार्थनगर एवं संतकबीर नगर के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करेंगे।
तैयारी बैठक में महासचिव शीतला पटेल, उपाध्यक्ष आर.के. सिंह पटेल, मस्तराम वर्मा, प्रमोद कुमार चौधरी ‘गिल्लम’, विद्यासागर चौधरी, राधेश्याम चौधरी, राम उजागिर, डा. श्यामनरायन, वृजेश चौधरी, सुखराम पटेल, डा. अवध नरायन चौधरी, कृष्णनरायन चौधरी, डा. गिरजेश कुमार चौधरी, बच्चालाल आदि शामिल रहे।
About The Author
बस्ती। जीवन दायिनी कुंआनो को प्रदूषण से मुक्ति दिलाने, घाटों के विस्तार, स्वच्छता आदि का…