चार पहिया वाहन की चपेट में आने से मासूम की मौत,मचा हड़कम्प
-पुलिस ने लाश को कब्जे में लिया
कलवारी। लुम्बनी दुद्धी मार्ग पर कलवारी थाना क्षेत्र के डकही पेट्रोल पम्प के पास शाम को करीब तीन बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आने से पांच वर्षीय मासूम की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि गाड़ी चालक गाड़ी के साथ फरार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार माझा कला के डकही गांव निवासी विश्राम निषाद का पांच वर्षीय बेटा आलोक निषाद को शाम को करीब तीन बजे के सड़क पार करते समय चार पहिया वाहन की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पर पंहुचे परिजन जब तक कुछ कर पाते उसकी मौत हो गयी। मृतक के पिता विश्राम ने बताया कि पम्प के बगल बनी दुकान पर गया था। घर वापस आ रहा था तभी चार पहिया वाहन की चपेट में आ गया। विश्राम के तीन बच्चे शालीनी 14, सूरज 11 तथा अर्चना 7 वर्ष है। जबकि सबसे छोटे बेटे की मौत मंगलवार को हो गयी। सूचना पर मौके पर पंहुचे थानाध्यक्षकलवारी विन्देश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
About The Author
-पुलिस ने लाश को कब्जे में लिया कलवारी। लुम्बनी दुद्धी मार्ग पर कलवारी थाना क्षेत्र के…