घर से फरार प्रेमी जोड़ी को गौर पुलिस ने पुलिस ने किया गिरफ्तार
गौर बस्ती। गौर थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी के साथ दुष्कर्म करने और बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोपी रविवार को गौर पुलिस के हत्थे चढ गया। शनिवार को किशोरी के पिता ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि 1 अगस्त 2018 को उसकी पुत्री के साथ उसी के गांव का राहुल यादव उसके साथ दुष्कर्म किया उसकी पुत्री उसी समय घटना की जानकारी दी थी पर लोक लाज के कारण वह आरोपी के खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही नहीं किया ।इसी बीच बीते 25 मई को राहुल उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया ।गौर पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपी युवक के विरुद्ध दुष्कर्म बहला-फुसलाकर भगाने व पोस्को एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश कर रही थी की रविवार को मुखबिर से सूचना मिली की आरोपी युवक व किशोरी बभनान हरैया तिराहे पर मौजूद है। हरकत में आई पुलिस मौके पर पहुंच दोनों को धर दबोचा इस संबंध में थानाध्यक्ष अनिल दुबे ने बताया कि किशोरी को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।
About The Author
गौर बस्ती। गौर थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरी के साथ दुष्कर्म करने और…