घर से गायव युवक का मिला शव, मचा हड़कम्प
बस्ती। जिले सोनहा थाना क्षेत्र के भानपुर कस्बा निवासी चन्दन मोदनवाल अपने पिता श्रीराम मोदन के साथ हर मंगलवार को बैड़ा समय माता मंदिर पर प्रसाद बेचता था। 23 जून को वह लड्डू लेकर बैड़ा समय माता के स्थान पर गया था। दोपहर में पिता के पहुंचने पर वह घर पर भोजन करने चला गया।परिवार वालो ने पूरी रात तलाश कि लेकिन वह नहीं मिला। 24 जून को सोनहा थाने पर गुमशुदुगी भी दर्ज कराई। वृहस्पति की सुबह भानपुर बाजार का एक व्यक्ति अपनी गाय को खोजते हुए उच्च प्राथमिक विद्यालय के बाग में गया वहां उसने चंदन की लाश जमीन पर और उसका गमछा सागौन के पेड़ में बंधा देखा। दाहिने पैर का पंजा किसी जंगली जानवर ने चबा लिया था। उसकी सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंचे। एसपी हेमराज मीणा ने भी मौके का निरीक्षण किया।
थानाध्यक्ष सोनहा राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा।
About The Author
बस्ती। जिले सोनहा थाना क्षेत्र के भानपुर कस्बा निवासी चन्दन मोदनवाल अपने पिता श्रीराम मोदन…