घर में क्वॉरेंटाइन युवक की सर्पदंश से मौत, पांच दिन पहले दिल्ली से घर लौटा था युवक
गौर बस्ती। सर्पदंश से घर पर क्वॉरेंटाइन मजदूर की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। परिजनों ने शव का लोहिया नगर स्थित अंत्येष्टि स्थल पर अंतिम संस्कार कर दिया। मजदूर गुरुवार को दिल्ली से घर लौटा था।
नगर पंचायत बभनान के गौर थाना क्षेत्र के पटेल नगर निवासी अनिल कुमार वर्मा 36 दिल्ली में मजदूरी करता था। गुरुवार को अपने घर लौटा था। व घर पर ही क्वॉरेंटाइन था। सोमवार की सुबह 9:00 बजे घर के बगल लघुशंका करने निकला था। अचानक उसके पैर में विषैले सर्प ने काट लिया ।हालत बिगड़ती देख परिजन उसे बभनान निजी क्लीनिक पर लाए जहां से उसे गौर सीएससी पर ले जाया गया गौर पहुंचकर वहां के डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजनों के मुताबिक जिला अस्पताल पहुंचने से पूर्व रास्ते में ही उसकी मौत हो गई व परिजन शव घर ले आये। इस संबंध में चौकी प्रभारी बभनान अरविंद कुमार यादव ने बताया कि मजदूर घर में ही क्वॉरेंटाइन था।सर्पदंश से जिला अस्पताल ले जाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गई है। सोशल डिस्टेंसिंग से शव का अंतिम संस्कार करने का निर्देश दिया गया है।
About The Author
गौर बस्ती। सर्पदंश से घर पर क्वॉरेंटाइन मजदूर की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में…