घर-घर पहुंचे विधायक दयाराम चौधरी, दिया मोदी, योगी का संदेश
बस्ती। बस्ती सदर विधायक दयाराम चौधरी द्वारा घर-घर जाकर सम्पर्क का सिलसिला लगातार शनिवार को भी जारी रहा। मुण्डेरवा मण्डल के बोदवल गांव में घर-घर जाकर प्रधानमंत्री द्वारा लिखे पत्र के वितरण के साथ ही लोगों में मास्क, सेनेटाइजर वितरित किया गया।
ग्रामीणों से सीधा संवाद बनाते हुये विधायक दयाराम चौधरी ने कहा कि यह विपदा काल है और महामारी के इस समय में लोग स्वयं अपनी रक्षा करें। कार्यस्थल पर शारीरिक दूरी बनाकर ही रहें। कहा कि केन्द्र और उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा जरूरतमंदों की मदद के लिये अनेक योजनायें संचालित की जा रही है। बाहर से काम धंधा छोड़कर आने वालों का आंकड़ा जुटाया जा रहा है। श्रमिक गांव और आस पास ही स्वरोजगार, पशु पालन, सिलाई, कटाई आदि का कार्य करते हुये अपने हुनर से चुनौतियों का सामना करें। सरकार पूरा प्रयास कर रही है कि लोगों को असुविधा न होने पाये। मनरेगा से भी विकास कार्य तेज किये गये हैं।
ग्रामीणों में पीएम मोदी का पत्र और मास्क, सेनेटाइजर वितरण करने वालों में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि राजकुमार शुक्ल, अजय कुमार श्रीवास्तव, प्रधान राजेन्द्र चौधरी, गणेश चौधरी, मंटू सिंह, राजन पाण्डेय, विनय सिंह, जगदम्बा चौधरी, लालचंद चौधरी, जर्नादन, राघव पाण्डेय, ओम प्रकाश चौहान, आशीष चौधरी, अमर सोनी, राजेश कुमार आदि ने योगदान दिया।
About The Author
बस्ती। बस्ती सदर विधायक दयाराम चौधरी द्वारा घर-घर जाकर सम्पर्क का सिलसिला लगातार शनिवार को…