घर-घर खाद्यान्न, राहत सामग्री पहुंचा रहे हैं समाजवादी वृजेश

बस्ती। शहर से लेकर गांवों तक कोई परिवार भुखमरी का शिकार न हो इस संकल्प को लेकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता वृजेश मिश्र द्वारा लगातार खाद्यान्न सामग्री का वितरण जारी है।
सपा नेता वृजेश मिश्र ने बस्ती सदर विधानसभा क्षेत्र के सियरापार, श्रीपालपुर, ननकूपुर, वाल्टरगंज बाजार, भिटिया चौराहा, दमरजोट, औसापुर, सिविल लाइन, गडगोडिया, आवास विकास, ढढवा मिश्र, पचपेडिया, मिश्रौलिया, कथनवली, पेडा, सर्रैया, हर्दिया चौराहा, मूडघाट, मडवानगर, हवेलिया, गनेशपुर, कटरा खुर्द, कसैला, बनरही, बेलहरा, गौरा, गाऊंखोर, मनौरी चौराहा आदि गांव और क्षेत्रों में खाद्यान्न किट का लगातार वितरण किया जा रहा है। इस किट में चावल, गेहूं, तेल, सब्जी, मसाला, गुड, लइया आदि शामिल हैं। बताया कि लॉकडाउन तक चरण बद्ध ढंग से सहयोग का अभियान जारी रहेगा।
खाद्यान्न वितरण में वृजेश मिश्र के साथ विन्ध्यांचल अग्रहरि, अनिल कुमार चौधरी, कन्हैया चौधरी, राकेश कुमार पाण्डेय, हरीश यादव, मदन शुक्ला आदि योगदान कर रहे हैं।
About The Author
बस्ती। शहर से लेकर गांवों तक कोई परिवार भुखमरी का शिकार न हो इस संकल्प…