यहां ग्राम विकास अधिकारी की कुर्सी पर बैठकर कार्य निपटाते हैं ग्राम प्रधान तुरकौलिया
- ग्राम विकास अधिकारी के कक्ष में बिना मास्क लगाये सोसल डिस्टेसिंग का उड़ा रहे मखौज
- कुदरहा में सचिव का काम करते है प्रधान
- राजपुर बैरियहवा के प्रधान को पंचायत विभाग नहीं कराया सैनिटाइजर मुहैया
- मार्केट से खरीद कर कराया गांव सैनिटाइजिंग- प्रधान नंद कुमार मिश्र
- ग्राम विकास अधिकारी के कक्ष में बिना मास्क लगाये सोसल डिस्टेसिंग का उड़ा रहे मखौज
- कुदरहा में सचिव का काम करते है प्रधान
- राजपुर बैरियहवा के प्रधान को पंचायत विभाग नहीं कराया सैनिटाइजर मुहैया
- मार्केट से खरीद कर कराया गांव सैनिटाइजिंग- प्रधान नंद कुमार मिश्र
कुदरहा, बस्ती। खंड विकास कार्यालय कुदरहा पर कर्मचारियों का कार्यालय से गायब रहना आम बात है। इतना ही नहीं सचिव के कार्यों का दायित्व ग्राम प्रधान खुद उठाते है और उनके कार्यों को बखूबी करते भी है। ऐसा नजारा सोमवार को ब्लाक परिसर में स्थापित ग्राम विकास अधिकार राहुल कुमार के आवास में देखने को मिला। यहां स्वच्छताग्राही लालचंद ग्राम विकास अधिकारी के आवंटित ग्राम पंचायतों के कार्यों की देख रेख व अभिलेखों के रख रखाव का कार्य करते हैै।
ग्राम विकास अधिकारी राहुल के आवास में उनके कुर्सी पर बैठ कर ग्राम प्रधान तुरकौलिया सूर्यप्रकाश आवास के लाभार्थीयों का फार्म भर रहे थे। पूछने पर बताया कि मनरेगा के कार्यों को बंद करा कर कागज जमा करने आया था लेकिन साहब के न मिलने पर आवास के अधूरे फार्म को भर कर तैयार कर रहा हूँ और मनरेगा का कुछ कागज बना रहा हूँ। वहीं स्वच्छताग्राही लालचंद्र को ग्राम प्रधान गाना गुरुदेव निगम आवास का कागज जमा करने के लिये सौपे और साहब के आने के बारे में पूछा कर चले गये। स्वच्छतागाही ने कहा किस साहब आज नहीं आएंगे हो सकता है कल आये। जिस पर प्रधान ने कहा की मास्टर रोड पर हस्ताक्षर कराना था और काम डिले भी हो रहा है। काम बंद करा कर किसी तरह हम लोग ब्लॉक पर आते हैं। लेकिन साहब मिलते नहीं। वहीं ग्राम पंचायत राजपुर बैरियहवा के प्रधान नंनदकुमार उर्फ नंनदू मिश्र बिना मास्क व गलैब्स लगाये पहुंचे और बाहर से आए व्यक्तियों की सूची व आवास का फार्म जमा किये। जिस पर उन्होंने बताया कि ब्लाक मुख्यालय से सेनिटाईजर नहीं मिला है। मै खुद मार्केट से खरीद कर गांव को सेनेटाईज कराया हूं। मेरे ग्राम पंचायत में कुल 330 घर व 2200 आबादी है। वहीं तुरकौलिया ग्राम प्रधान सूर्यप्रकाश ने बता बताया कि मेरे गांव की आबादी कुल 2500 है। एड़ीओं पंचायत से सौ रुपये प्रति लीटर की दर से 15 लीटर सेनेटाईजर खरीद कर गांव में छिड़काव कार्य कराया हूं। फ्री में सैनिटाइजर नहीं मिला है। सेक्रेटरी साहब के ना आने के कारण उनका काम मैं खुद कर रहा हूं।
इस संबंध में एडीओ पंचायत कुदरहा धनप्रकाश शुक्ल ने बताया कि ब्लॉक कर्मचारी व ग्राम प्रधानों को बिना मास्क लगाए ब्लॉक परिसर में न प्रवेश करने की हिदायत दी गयी है। यदि बिना मास्क लगाए ग्राम विकास अधिकारी की कुर्सी पर बैठकर काम कर रहे हैं तो बेहद गलत है जांच कर कार्यवाही की जाएगी। रही बात सेनेटाईज की तो सभी ग्राम प्रधानों को उपलब्ध करा कर सौ रुपये की दर से दिया गया है।
About The Author
ग्राम विकास अधिकारी के कक्ष में बिना मास्क लगाये सोसल डिस्टेसिंग का उड़ा रहे मखौज…