ग्राम प्रधान व सचिव के खिलाफ एफआईआर की संस्तुति
बस्ती। विकास खंड परसुरामपुर की ग्राम पंचायत वेदीपुर में शौचालय मद रुपया निकालने के डेढ़ वर्ष बाद भी निर्माण नहीं हुआ। इस पर डीएम ने प्रधान के वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार सीज कर दिए हैं। अब ग्राम प्रधान व सचिव के खिलाफ एफआईआर की संस्तुति की है। डीपीआरओ विनय कुमार सिंह ने एडीओ पंचायत परसुरामपुर को एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया है।
ग्राम पंचायत शौचालय निर्माण के लिए 32 लाख 95 हजार 366 रुपये भेजा गया। कुल 328 शौचालयों का निर्माण होना था। शौचालय न बनने पर शिकायत डीएम कार्यालय तक पहुंची। डीपीसी राजा शेर सिंह व विष्णुदेव तिवारी ने भी अपनी रिपोर्ट दी। रिपोर्ट के आधार पर जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी व जेई डीआरडीए ने जांच किया। जांच में 62 शौचालयों का निर्माण अधूरा मिला, जबिक इसके सापेक्ष 7.44 लाख रुपया निकाला जा चुका है।
डीएम ने रुपया गबन करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराने की संस्तुति दी। डीपीआरओ ने निर्देश दिया है कि ग्राम प्रधान व सचिव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए सूचना उपलब्ध कराई जाए।
About The Author
बस्ती। विकास खंड परसुरामपुर की ग्राम पंचायत वेदीपुर में शौचालय मद रुपया निकालने के डेढ़…