ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंदों तक पहुंचा समाजवादी राहत सामग्री
बस्ती। समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव द्वारा जरूरतमंदों को सहयोग का सिलसिला लगातार जारी है। रविवार को सपा नेता महेन्द्र ने वाल्टरगंज क्षेत्र के श्रीपालपुर, सियरापार, बक्सही, छोटी बक्सही, रमवापुर माफी, रतनपुरा, बनगंवा, भिटिया आदि गांवों के जरूरतमंद परिवारों में समाजवादी राहत सामग्री का वितरण किया। कहा कि कोरोना ने जीवन के साथ ही जीविका के समक्ष घोर संकट उत्पन्न कर दिया है। अनेक परिवार घोर आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। रोजगार ठप है और श्रमिकों को काम भी नहीं मिल पा रहा है। ऐसे कठिन समय में जब तक संभव होगा सहयोग का सिलसिला जारी रखा जायेगा।
समाजवादी राहत सामग्री वितरण में अरविन्द सोनकर, गोपाल चौधरी, पवन यादव, छोटू मिश्रा, विनय, अंकुर यादव आदि ने योगदान दिया।
About The Author
बस्ती। समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष महेन्द्रनाथ यादव द्वारा जरूरतमंदों को सहयोग का सिलसिला लगातार जारी है।…