ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं ने बाजी मारी
बस्ती। माध्यमिक शिक्षा परिषद हाई स्कूल, इण्टर के परीक्षा परिणामों में ग्रामीण क्षेत्र के छात्राओं ने भी बाजी मारी है। गौतम बुद्ध मुराली देवी बालिका इण्टर कालेज गोटवा में 98 प्रतिशत छात्रायें सफल रहीं। विद्यालय के प्रबन्धक डा. वी.के. वर्मा ने बताया कि हाई स्कूल में शिवानी 88.83 प्रतिशत, हर्षिता मिश्रा 86 प्रतिशत, सुमन यादव, राधिका यादव ने 84.67 प्रतिशत एवं इण्टर मीडिएट में सृष्टि मिश्रा को 82.8 प्रतिशत, तनु पाण्डेय 80.4, अनुराधा पटेल 80.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय का मान बढाया।
प्रधानाचार्य सरिता श्रीवास्तव ने सफल छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये कहा कि विद्यालय ने एक बार फिर कीर्तिमान स्थापित किया है। छात्राओं की सफलता पर जगनरायन वर्मा, पारसनाथ चौधरी, शकील अहमद, अमरेश चौधरी, सरिता वर्मा, सुनीता चौधरी, आराधना पाण्डेय , राधिका वर्मा, स्वामी मिश्रा, गौरव पाण्डेय, वंदना चौधरी आदि शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।
About The Author
बस्ती। माध्यमिक शिक्षा परिषद हाई स्कूल, इण्टर के परीक्षा परिणामों में ग्रामीण क्षेत्र के छात्राओं…