ग्रामीण इलाके के विद्यालयों का यूपी बोर्ड परीक्षा में दबदबा
विद्यालय के प्रवन्धक धर्मेन्द्र चौधरी ने मेधावियों एवं शिक्षकों को दी बधाई
दुबौलिया बस्ती। माध्यमिक शिक्षा वोर्ड के परीक्षा परिणाम में ग्रामीण इलाके के बच्चों का दबदबा रहा। ग्रामीण इलाके में प्रतिभाओं की कमी नही बस उन्हें निखारने की जरुरत है।
दुबौलिया विकास खण्ड के रामराज बलराजी देवी इण्टर कालेज अरखापुर चिलमा बाजार के छात्र -छात्राओं का माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के परिणाम में दबदबा कायम रहा है। छात्रों की अपेक्षा छात्राए आगे रही। विद्यालय के प्रधानाचार्य फूल चन्द्र यादव ने बताया कि हाईस्कूल व इंटर मीडिएट का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। वही विद्यालय के मेधावियों ने बताया कि विद्यालय के शिक्षकों के मार्ग दर्शन में परीक्षा में बेहतर अंक लाने का सौभाग्य प्राप्त है। शिक्षकों एवं माता -पिता को दिया।
विद्यालय के प्रवन्धक धर्मेन्द्र चौधरी ने विद्यालय के टॉपर बच्चों को बधाई दी है। बच्चों ने कठिन परिश्रम करके विद्यालय एवं इलाके का नाम रोशन किया है। वहीं शिक्षकों को भी बधाई देते कहा कि शिक्षक पूरी लगन और मेहनत के साथ बच्चों को शिक्षा दी।
अतुल मौर्य ने हाईस्कूल में 536 अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। अतुल मौर्य ने बताया कि शिक्षकों के मार्ग दर्शन एवं कठिन परिश्रम करने से सफलता हासिल हुई। इस सफलता का श्रेय माता -पिता एवं शिक्षकों को दी है।
शनि अग्रहरि ने हाईस्कूल की परीक्षा के जारी परिणाम में 529 अंक लाकर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। शनि अग्रहरि ने बताया कि बिना कोचिंग के पुस्तक को पढ़कर अच्छे अंक लाया जा सकता है। शिक्षकों के मार्ग दर्शन में तैयारी करने से अच्छे अंक मिल सके।
काजल सैनी हाईस्कूल की परीक्षा परिणाम में 525 अंक लाकर विद्यालय में टॉप पर रही। काजल सैनी ने बताया कि कठिन परिश्रम करने से सफलता को कोई रोक नही सकता है। सफलता का श्रेय माता -पिता एवं शिक्षकों को दी।
बुद्धघोष इंटर मीडिएट की परीक्षा में 424 अंक लाकर विद्यालय में टॉप स्थान पर रहे। बुद्धघोष ने बताया कि बिना कोचिंग के पुस्तक को अच्छी तरह से तैयारी करके सफलता हासिल की जा सकती हैI विद्यालय के साथ घर पर तैयारी करने से सफलता मिली। शिक्षक एवं अभिभावकों को सफलता का श्रेय दिया।
साधना इंटरमीडिएट की परीक्षा परिणाम में 421 अंक पाकर विद्यालय में दूसरे स्थान पर रही। साधना ने बताया कि विद्यालय के अनुभवी शिक्षकों के मार्ग दर्शन में तैयारी करने से अच्छा अंक मिला। अपनी सफलता का श्रेय माता -पिता एवं शिक्षकों को दी।
गुड़िया इंटर मीडिएट की जारी परीक्षा परिणाम में 395 अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन की है। गुड़िया ने बताया कि विद्यालय के अच्छे शिक्षको के कठिन परिश्रम से हम लोगों को बेहतर अंक लाने का मौका मिला है। पुस्तक से तैयारी करने से सफलता मिल सकती है।
सरिता इंटर मीडिएट की परीक्षा में 395 अंक लाकर गांव व विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। ग्रामीण इलाके में शिक्षकों के मार्ग दर्शन एवं हमारे कठिन परिश्रम से बेहतर परिणाम मिल सका है। शिक्षकों एवं माता -पिता को सफलता का श्रेय दी।
About The Author
विद्यालय के प्रवन्धक धर्मेन्द्र चौधरी ने मेधावियों एवं शिक्षकों को दी बधाई दुबौलिया बस्ती। माध्यमिक…