गौसपुर विद्यालय पर विधायक ने राम जानकी मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर किसानों की सुनी समस्या
-प्रभारी मंत्री से मिलेगा किसानों का प्रतिनिधि मंडल
कलवारी, बस्ती। राम जानकी मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर किसानों की समस्या रविवार को विधायक रवि सोनकर ने प्राथमिक विद्यालय गौसपुर में सुनकर किसानों के प्रतिनिधि मण्डल को प्रभारी मंत्री से सोमवार को मुलाकात कराने का आश्वासन दिया।
बहादरपुर विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय गौसपुर में दर्जनों गांव के किसान वेद प्रकाश सिंह, हरिश्चद्र त्रिपाठी, हरीश चौवे, राजेश सिंह, संतोष सिंह, जटाशंकर उपाध्याय, राम धीरज यादव, राम भवन, राम केवल, सूर्यनारायण गुप्ता सहित सैकड़ों किसानो ने अपनी समस्या रखी। सैकड़ों किसानों ने प्राथमिक विद्यालय गौसपुर पहुंचकर महादेवा विधान सभा के विधायक रवि सोनकर को राम जानकी मार्ग के चौड़ीकरण में जा रही किसानों की जमीन को लेकर मुआवजा का मुद्दा रखा। और अपनी समस्या बताते हुए कहा कि कार्यदायी संस्था हम लोगो की समस्या को नजरअंदाज कर सड़क निर्माण करा रही है जिसकी शिकायत जिलाधिकारी से लेकर एन एच के अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन हमारी समस्या को न सुनकर जबरन निर्माण कार्य कराया जा रहा है। अब हम लोग न्याय के लिए न्यायालय का शरण लिए है। वही विधायक रवि सोनकर ने किसानों की समस्याओं को सुना और प्रतिनिधि मंडल को प्रभारी मंत्री से सोमवार को मिलाने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर मोहंती दुबे, श्रुति अग्रहरी, अभिषेक सिंह, आनंद दुबे, अजय दुबे, डॉ के पी मिश्र, प्रेम प्रकाश चौधरी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
About The Author
-प्रभारी मंत्री से मिलेगा किसानों का प्रतिनिधि मंडल कलवारी, बस्ती। राम जानकी मार्ग के चौड़ीकरण…