गौर थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज गुप्ता के नेतृत्व में बभनान मार्केट में भारी मात्रा में पटाखे हुए बरामद

बभनान बाजार के वार्ड नंबर 8 बागेश्वर नगर सुर्तीहत्ता बाजार में पुलिस विभाग के द्वारा पटाखे की दुकान में मारा गया छापा । जिसमे अवैध तरीके से बेचे जा रहे पटाखे का जखीरा भारी मात्रा में किया गया ।बरामद पुलिस और नायक तहसीलदार ने कार्यवाही करते हुए पटाखे को जब्त कर थोक पटाखा व्यापरी विनोद को गिरफ्तार कर लिया और वहीं बेकर्स के थोक नमकीन बिस्किट के आर्ण में दुकानदार रामकुमार जायसवाल के दुकान पर भी छापा मारे जाने पर दुकान के अंदर पटाखे बरामद किया गया और उसे भी प्रशासन ने जब्त कर लिया। पिछले वर्ष भी इन लोगों के पास भारी मात्रा में पटाखा बरामद किया गया था जिसमे विनोद जेल भी गया था जिससे जनमानस के साथ खिलवार किया जाता है । जिसमे थाना गौर प्रभारी निरीक्षक पंकज गुप्ता, नायक तहसीलदार निखिलेश के साथ अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे
About The Author
बभनान बाजार के वार्ड नंबर 8 बागेश्वर नगर सुर्तीहत्ता बाजार में पुलिस विभाग के द्वारा…