गौर के विकास शर्मा बनें स्टैंडिंग काउंसिल (स्थाई अधिवक्ता)

गौर।भारत सरकार, उच्च न्यायालय इलाहाबाद में बस्ती जनपद के गौर ब्लॉक के ग्राम धनघटा निवासी विकास शर्मा को कानून मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्थाई अधिवक्ता नियुक्त किया गया है उनके इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर है विकास शर्मा ने लखनऊ विश्वविद्यालय से एल.एल.बी.किया बाद में इलाहाबाद एवं दिल्ली रहकर तैयारी किया उनके माता पिता शिक्षा विभाग से रिटायर हो गए हैं।बडे़ भाई राकेश शर्मा पीसीएस आफीसर हैं, डा.प्रमोद शर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर सीएमपी डिग्री कालेज प्रयागराज में कार्यरत हैं। क्षेत्र के राम सिंह पटेल जिला पंचायत सदस्य एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष अपना दल,अजय शर्मा, राम तौल यादव अश्विनी शर्मा आदि ने बताया कि इस उपलब्धि से न सिर्फ उनका परिवार गौरवान्वित है बल्कि क्षेत्र के लोग भी फूले नहीं समा रहे हैं l इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई भी दिया।
About The Author
गौर।भारत सरकार, उच्च न्यायालय इलाहाबाद में बस्ती जनपद के गौर ब्लॉक के ग्राम धनघटा निवासी…