गौरा रोहारी में वैदिक मंत्रोंचार के साथ विधायक ने किया पंचायत भवन का भूमि पूजन

कुदरहा, बस्ती। कुदरहा विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत गौरा रोहारी में गुरुवार को महादेवा विधायक ने वैदिक मंत्रोचार के साथ पंचायत भवन का भूमि किया। जिससे अब गांव के लोगों को ब्लाक का चक्कर नही काटना पड़ेगा और ब्लाक की सुबिधा इसी पंचायत भवन से मिलता रहेगा।
महादेवा विधायक रवि सोनकर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी लोगों को अब गांव में ही ग्राम विकास व ग्राम पंचायत अधिकारी इसी पंचायत भवन में बैठ कर सभी सरकारी सुविधाएं निपटाने का कार्य करेगें। आप लोगों को खंड विकास कार्यालय का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। पंचायत भवन सभी संसाधनों से लैश रहेगा। साथ ही साथ केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों के बारे में भी विस्तार से बताया।
कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि मोहंती दूबे, प्रधान रंग बहादुर, ग्राम विकास अधिकारी राहुल कुमार, पंकज शुक्ला, मनीष त्रिपाठी, मनोज पासवान, श्रुती अग्रहरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
About The Author
कुदरहा, बस्ती। कुदरहा विकास क्षेत्र के ग्राम पंचायत गौरा रोहारी में गुरुवार को महादेवा विधायक…