गोष्ठी में किसानों को शारदीय गन्ना बुआई व देखभाल की दी गई विस्तार से जानकारी

विक्रमजोत।विक्रमजोत विकास क्षेत्र के अंतर्गत नेतवर पट्टी गांव मे प्राथमिक विद्यालय परिसर में सोमवार को रौज़ागांव चीनी मिल की तरफ से शरद कालीन गन्ना बुवाई पर किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में क्षेत्र के तमाम गन्ना किसानों ने भाग लिया और गन्ना बुवाई से लेकर के गन्ने की देखरेख तक विभिन्न बिषयों पर विस्तृत चर्चा की गयी । महाप्रबंधक गन्ना इक़बाल सिंह ने किसानों को बताया कि इस वर्ष पर्चियां मोबाइल पर एसएमएस द्वारा मोबाइल पर दी जायेगी।किसान अपना मोबाइल नंबर सहकारी गन्ना समिति पर पहुंचकर अपडेट करा दें तथा सर्वे संबंधित कोई त्रुटि हो तो उसको तत्काल दुरुस्त करवा लें जिससे गन्ना कटायी के सीजन में कोई दिक्कत ना आए। उन्होने गन्ने में लगने वाले मुख्य कीट व बीमारियों के बारे में विस्तार से चर्चा की ।और सहायक महाप्रबंधक अजय कुमार सिंह बघेल ने गन्ने के साथ सह फसली खेती तथा गन्ने की बुवाई विधि , नर्सरी गन्ने का बीज उत्पादन पर विशेष बल दिया तथा गन्ने की देखरेख के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उप प्रबंधक गन्ना संदीप सिंह ने गन्ना गणित के माध्यम से गन्ने की प्रति इकाई क्षेत्रफल में अधिक से अधिक पैदावार लेने हेतु किसानों को जागरूक किया।इस मौके पर मिल के सहायक प्रबंधक गन्ना दान बहादुर सिंह,वरिष्ठ गन्ना अधिकारी विनोद सिंह व मिल के कर्मचारीगण भी मौजूद रहे। नेतवरपट्टी गांव के किसान अरुण कुमार शुक्ल , नरेंद्र बहादुर सिंह , राज नरायन सिंह , उदय नरायन , देव प्रकाश , ओम प्रकाश तिवारी, बम बहादुर , फयाराम , बबलू सहित अन्य किसानों ने शरद कालीन गन्ने के प्लाट पर गोष्ठी में भ्रमण के दौरान बुवाई विधि , देख रेख व सहफसली के बारे में विस्तृत जानकारी भी ली।
About The Author
विक्रमजोत।विक्रमजोत विकास क्षेत्र के अंतर्गत नेतवर पट्टी गांव मे प्राथमिक विद्यालय परिसर में सोमवार को…