गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन की तैयारियां पूरी, विकास खंड मुख्यालय पर सोमवार को होगा मतदान, 1998 मतदाता करेंगे वोट, पोलिंग पार्टियां रवाना

गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन की तैयारियां पूरी, विकास खंड मुख्यालय पर सोमवार को होगा मतदान, 1998 मतदाता करेंगे वोट, पोलिंग पार्टियां रवाना
बस्ती। उत्तर प्रदेश विधान परिषद गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन के लिए निर्वाचन कार्यालय, कलक्ट्रेट से चुनाव सामग्री एवं स्टेशनरी लेकर टीमें रवाना हो गईं।
उत्तर प्रदेश विधान परिषद गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में एक दिसम्बर को होने वाले मतदान में जिले के कुल 1998 मतदाता मतदान करेंगे। जिले के सभी 14 विकास खण्ड मुख्यालय को मतदान केन्द्र बनाया गया है, जिसमें इस मतदान क्षेत्र के मतदाता अपना वोट डाल सकेंगे।
रामनगर ब्लाक में 110, रूधौली में 173, सल्टौआ गोपालपुर में 86, सांउघाट में 151, गौर में 146, परसरामपुर में 115, विक्रमजोत में 82, हर्रैया में 90, बस्ती ब्लाक में 166, कप्तानगंज में 289, बहादुरपुर मे 151, बनकटी तथा कुदरहा में 80-80 तथा नगर पालिका परिषद बस्ती में 279 मतदाता अपना वोट डालेंगे। इस निर्वाचन में केवल शिक्षक अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
मतदान सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक कराया जाएगा। मतदान अभिकर्ताओं का नियुक्ति पत्र प्रारूप दस में निर्धारित जगह पर हस्ताक्षर कराकर जमा कराया जाएगा। अभिकर्ता का नियुक्ति पत्र उम्मीदवार के हस्ताक्षर से जारी होना चाहिए। मतदान अभिकर्ता उसी निर्वाचन क्षेत्र का निवासी होना चाहिए। मतदान अभिकर्ता कोई सरकारी, अर्धसरकारी कर्मचारी एवं लोकल बाडी का प्राधिकारी जैसे प्रधान, प्रमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष, मेयर अथवा डिप्टी मेयर नहीं हो सकता।
पीठासीन अधिकारी मतदान अभिकर्ताओ को पास जारी करेंगे। कोई भी मतदान अभिकर्ता मतदाता को जारी होने वाले मतपत्र की क्रम संख्या नोट नही करेगा। मतदान प्रक्रिया में सहयोग न करने पर अभिकर्ता को मतदान केन्द्र से बाहर भी किया जा सकता है। पीठासीन अधिकारी सभी अभिकर्ताओं को मतपत्र का पहला और अन्तिम क्रमांक दिखाएंगे। साथ ही मतदाता सूची भी दिखाएंगे। मतदान से पूर्व मतपेटिका खोल कर भी दिखाया जाएगा।
About The Author
गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन की तैयारियां पूरी, विकास खंड मुख्यालय पर सोमवार को होगा मतदान,…