गायब हुई युवती की घर से कुछ ही दूरी पर क्षति विक्षत मिली की लाश

– 10 नवम्बर शाम को शौच के लिए कह कर निकली थी युवती
बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के कैथोलिय द्वितीय गांव के पास कब्रस्तान में पुआल से ढका एक युवती की लाश रविवार की सुबह मिली। बगल से जा रहे भेड़वा निवासी रमजान की नजर उस पड़ी तो उन्होने कैथोलिया गांव में सूचना दिया। सूचना मिलने के बाद गांव के लोग वहां पंहुचे तो उसकी पहचान उसी गांव के राम सुमेर की 22 वर्षीय पुत्री पुजा के रूप में हुई जो पांच दिनो से गायब थी। परिजनो ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष कलवारी विन्देश्वरी मणि त्रिपाठी उच्चाधिकारियों को सूचना देने के साथ मौके पर पंहुचे। बता दे कि 10 नवम्बर की शाम को पूजा अपने घर शौच के लिए जाने की बात कह कर निकली किन्तु वापस नहीं लौटी। परिजनो ने उसे आस-पास, रिश्तेदारो में तलाश किया किन्तु उसका कुछ पता नहीं चला। 12 नवम्बर को पूजा के गायब होने की सूचना पुलिस को दिया। युवती की बहन ने आरोप लगाया कि जब मां व भाई थाने पर सूचना देने गये तो पुलिस ने गुमशुदगी लिखने के लिए कोई भी एक्सन नहीं लिया। रविवार को उसकी लाश क्षति विक्षत अवस्था में मिली।
मृतका के भाई प्रदीप ने पुलिस को दिये गये तहरीर में लिखा है कि उक्त तिथि को बहन भोजन बना रही थी। अचानक मां से शौच के लिए जाने की बात कहकर निकली साथ में घर का मोबाईल भे ले गयी थी। घटना के दिन से ही उस नम्बर पर फोन करने पर घंटी जाती तो उठता नहीं उठता तो बिना कुछ बात किये कट जाता था। 13 नवम्बर को उसकी भाभी की बहन जो मनौरी रहती है के पास फोन गया कि पूजा कौन है उन्होने बताया कि वह उसकी ननद लगती है उसके बाद फोन कट गयाI रविवार को तहरीर के आधार पर अज्ञात के विरूद्ध हत्या व साक्ष्य मिटाने का मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना, अपर पुलिस अधीक्षक रविन्द्र सिंह तथा सीओ कलवारी अनिल कुमार सिंह भी जायजा लेने कैथोलिया गांव पंहुचे। फारेंसिक टीम ने शव के आस पास साक्ष्य लिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौत का सही कारण रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। पुलिस सभी विन्दुओ पर जांच कर ही घटना के लिए जो जिम्मेदार होगे शीघ्र ही वह पुलिस के गिरफ्त में होगे।
About The Author
– 10 नवम्बर शाम को शौच के लिए कह कर निकली थी युवती बस्ती। कलवारी…