गायघाट क्षेत्र में जांच के दौरान तमंचा व गांजा के साथ दो गिरफ्तार

कलवारी, बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के रामजानकी मार्ग पांऊ चरकैला मोड़ के पास कलवारी पुलिस ने गश्त के दौरान मंगलवार की देर रात 11 .50 बजे एक बाइक पर सवार दो ब्यक्ति के पास से एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस व 750 ग्राम गांजा के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
कलवारी थाना क्षेत्र के उपनिरीक्षक बिजय कुमार की टीम ने गश्त के दौरान रात्रि मे संदिग्ध वाहन व ब्यक्ति के चेकिंग के दौरान पांऊ चरकैला मोड़ पर चरकैला की तरफ से एक बाइक सं U.P 43AS 5383 से दो लोगों को आते देख रोका और तलाशी के दौरान बाइक चला रहे युवक के पास से एक तमंचा दो जिंदा कारतूस व पीछे बैठे युवक के पास से झोले मे 750 ग्राम गांजा बरामद किया। पूछताछ मे उसने अपना नाम सर्वेश व बिरीश पुत्र दामोदर निवासी रामप्रसाद ज्ञानीपुर थाना मनिकापुर जनपद गोण्डा बताया ।
थानाध्यक्ष कलवारी बिन्द्धेश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि बरामदगी के आधार पर कार्यवाही की गयी है।
इसे भी पढ़े
आग से रिहायशी छप्पर जलकर राख
दुबौलिया बस्ती। दुबौलिया थाना क्षेत्र के पूरे ओरी राय गांव में बीती रात एक रिहायशी झोंपड़ी में आग लगने से गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका।
जानकारी के अनुसार पूरे ओरी राय गांव निवासी नीम सोनकर के रिहायशी छप्पर के मकान मे करीब दो बजे रात को आग लग गई। देखते ही देखते आग पूरे छप्पर मे फैल गई। जिस से छप्पर मे रखा गेहू, धान, कपडा, साइकिल व छप्पर मे बधी बकरी व उसके तीन बच्चे जल गये। ग्रामीणों के कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया जा सका। लोगों ने बताया कि आग की घटना से काफी नुकसान हो गया। परिवार मे पास कुछ भी नही बचा है।
घटना की सूचना पर हल्का लेखपालों दीन दयाल श्रीवास्तव ने छति का आकलन कर रिपोर्ट तहसील प्रशासन को भेजा।
बस्ती की बड़ी खबर आप भी जाने
अमहट पुल पर अनियंत्रित कर रेलिंग तोड़ते हुए खाई में गिरी तीन की मौत दो घायल
जिले राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर कुवानो नदी के अमहट घाट पुल से अनियंत्रित कर रेलिंग तोड़ते हुए नदी के खाई में जा गिरी। बता दें अनियंत्रित कर रेलिंग तोड़ते हुए खाई में गिरी जिससे कार में सवार 5 लोगों में 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है। अस्पताल में डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया।
कार नदी में गिरता देख राहगीरों ने नदी में कूदकर कार का शीशा तोड़कर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। वहीं मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया। जहां पर तीन लोगों की मौत हो गई। दो का इलाज चल रहा है।
About The Author
कलवारी, बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के रामजानकी मार्ग पांऊ चरकैला मोड़ के पास कलवारी पुलिस…