गायघाट क्षेत्र में गृह कलह से आजिज युवक ने पंखे के हुक से लटक कर की आत्महत्या
कलवारी, बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के गोसैसीपुर गांव में एक युवक ने पंखे के हुक में रस्सी के सहारे लटक कर आत्महत्या कर लिया। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हर पहलुओं का बारीकी से जांच करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शनिवार दोपहर लगभग दो बजे कलवारी थाना क्षेत्र के गोसैसीपुर गांव निवासी सत्ताइस वर्षीय अजय प्रसाद गुप्ता ने अपने सोने वाले कमरे में पन्खे की कुंडी में रस्सी के सहारे लटक कर अपनी ए लीला समाप्त कर दी। अजय प्रसाद के पिता राम कुमार गुप्ता चरकैला कस्बे में दुकान चलाते हैं। मृतक अजय प्रसाद क्षेत्र के कई कस्बों में सामान सप्लाई का काम करते थे। अजय प्रसाद के छोटे भाई और माता मुंबई में रहते हैं। ग्रामवासियों ने बताया कि अजय प्रसाद का विवाह छ साल पहले दुबौलिया थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में हुआ था। करीब दो साल से पति-पत्नी में विवाद चल रहा था। क्षेत्रीय लोगों ने कई बार समझा-बुझाकर समझौता कराया था। शुक्रवार को अजय प्रसाद के ससुराल वाले आए थे और धमकी देकर वापस घर गए थे। शनिवार दोपहर बाद हुए इस घटना से क्षेत्र के लोग स्तब्ध रह गए।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष कलवारी विंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया कि मृतक अजय प्रसाद के पिता रामकुमार की सूचना पर पंचनामा भरकर लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजी जा रही है। साथ ही मौके पर पहुंचकर हर पहलुओं की जांच की जा रही है।
About The Author
कलवारी, बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के गोसैसीपुर गांव में एक युवक ने पंखे के हुक…